देहरादूनः उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है। बैठक में कई अहम फैसले हुए है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 22 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। कैबिनेट बैठक में विद्युत उपभोक्ताओं को दी जानें वाली सब्सिडी से जुड़ा बड़ा प्रस्ताव आया है। यानी की जो उपभोक्ता सब्सिडी के प्रावधान का दुरुपयोग कर रहा है, उससे दोगुना पैसा वसूला जाएगा। आइए जानते है कि आज किन फैसलों पर मुहर लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड सचिवालय देहरादून में बुधवार 11 दिसंबर को मंत्रीमंडल की महत्वपूर्ण हुई। यह बैठक करीब तीन घंटे तक चली। जिसमें करीब 22 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। जिसमें कैबिनेट ने विद्युत उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत बिजली माफ करने पर मुहर लगा दी है। इसके साथ ही अगर कोई उपभोक्ता इसका गलत फायदा उठाता है तो उस से दोगुनी वसूली की जाएगी।
इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
- बैठक में विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती के लिए संचालित योजना में संशोधन लिया गया ।
- इसके अलावा राज्य सहकारी समिति निर्वाचन संशोधन नियमावली को मंजूरी मिली। महिलाओं को मतदान का अधिकार मिलेगा।
- माध्यमिक शिक्षा विभाग की विद्यालयी शिक्षा नियम ने तहत अगर कोई अपना लिंग परिवर्तन करता है तो वो अपने नाम का परिवर्तन कर सकता है।
- खेल विश्वविद्यालय अध्यादेश को मंजूरी मिली है।
- निराश्रित गौवंश के लिए शहरी क्षेत्रों में बनने वाले गौ सदन शहरी विकास और ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाले गौ सदन पंचायत के स्तर से बनेंगे. विभाग को नीति बनाने के दिए गए है निर्देश.
- ट्रांसजेंडर पर्सन कल्याण बोर्ड गठन को मंजूरी मिली है।
- उत्तराखंड में उत्पादित सी ग्रेड के सेब और नाशपाती का समर्थन मूल्य बढ़ाया गया है।
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सहायक के नियुक्त के लिए नियमावली की मंजूरी मिली हैं।
- उत्कृष्ट शोधपत्र प्रकाशन योजना को मंजूरी मिली है।
- परिवहन निगम को 100 नई बसें खरीदने की मंजूरी. लोन का ब्याज राज्य सरकार करेगी वहन. इसके लिए 34 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है।
- राजकीय मेडिकल कॉलेज और संबद्ध अस्पतालों में एक समान यूजर चार्जेच किया गया।