उत्तराखंड निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, तीन दिन चलेगा चुनाव आयोग का ये विशेष अभियान

Spread the love

देहरादूनः उत्तराखंड के निकाय चुनाव एक साल से टलते जा रहे है। अब चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट आया है। बताया जा रहा है कि चुनाव अगले साल होंगे। ऐसे में मतदाताओं को जोड़ने का काम शुरू हो गया है। अगर आपका नाम सूची में नहीं है तो आप भी अपना नाम जुड़वा सकते है। इसके लिए आठ, नौ व 10 दिसंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान उनके वोटर कार्ड भी बनेंगे, जिनकी आयु एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूरी हो रही है।

निकायों की मतदाता सूची में दर्ज किए जाएंगे नाम

मिली जानकारी के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नगर निकायों की निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज करने को लेकर जिलाधिकारियों को पत्र भेजे गए हैं। बताया जा रहा है कि निकाय क्षेत्रों में एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने जा रहे मतदाता निर्वाचक नामावली में नाम शामिल करने के लिए आठ, नौ व 10 दिसंबर को निर्धारित प्रपत्र भर सकेंगे। यह प्रक्रिया 15 दिसंबर तक पूर्ण करा ली जाएगी। फिर ये नाम निकायों की मतदाता सूची में दर्ज किए जाएंगे। जिससे माना जा रहा है कि प्रदेश में अब अगले साल 102 स्थानीय नगर निकायों के चुनाव होंगे। वहीं आयोग सभी निकायों की वोटर लिस्ट बृहस्पतिवार को वेबसाइट secvoter.uk.gov.in पर जारी कर देगा। यह लिस्ट नगर निकायों, तहसील और जनपद मुख्यालय पर भी जनमानस के लिए उपलब्ध रहेगी।

निकाय अधिनियम में संशोधन अध्यादेश लटका

गौरतलब है कि पूर्व में निकाय चुनाव को लेकर चल रहे मामले में शासन ने हाईकोर्ट में शपथ पत्र दिया था कि 25 दिसंबर तक निकाय चुनाव करा लिए जाएंगे, लेकिन जैसी परिस्थितियां हैं, उनमें इस माह के अंदर चुनाव होना संभव नहीं लग रहा। बताया जा रहा हैकि निकायों में ओबीसी आरक्षण के दृष्टिगत निकाय अधिनियम में संशोधन अध्यादेश अभी लटका हुआ है तो वहीं आरक्षण नियमावली को भी झंडी मिलनी है। फिर आरक्षण का निर्धारण होना है, जिसमें कम से एक सप्ताह से अधिक समय लगना तय है। ऐसे में साफ है कि निकाय चुनाव आगे खिसकेंगे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *