देहरादूनः भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब का उत्तराखंड आगमन पर देहरादून एयरपोर्ट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया । युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के आज सुबह 9:00 बजे की इंडिगो फ्लाइट से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचने पर कांग्रेस व युवा कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया ।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने कहा कि आज उत्तराखंड युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश के विभिन्न मुद्दों को लेकर सचिवालय घेराव किया जाएगा,जिस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब उपस्थित रहेंगे । इस घेराव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रदेश के हर जिले से हज़ारों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता देहरादून पहुंच रहे हैं ।
स्वागत करने वालों में परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अभिनव थापर,उत्तराखण्ड युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शिवि चौहान,राष्ट्रीय सचिव,कांग्रेस संचार विभाग वैभव वालिया,युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष विनीत भट्ट,राष्ट्रीय संयोजक कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग गौतम नौटियाल,कांग्रेस जिला महासचिव राहुल सैनी,आरिफ अली,शुभम काम्बोज,साहिल,राहुल आर्य आदि उपस्थित रहे ।