देहरादूनः उत्तराखंड में जिला पंचायतो का कार्यकाल खत्म हो रहा है। अब प्रदेश में हरिद्वार को छोड़ अन्य 12 जिला पंचायतों में प्रशासक भार संभालेंगे। बता दें कि निवर्तमान अध्यक्षों को ही वहां का प्रशासक नियुक्त किया जाएगा। शासन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में ग्राम एवं क्षेत्र पंचायतों के बाद जिला पंचायतों के चुनाव भी टल गए हैं।प्रदेश की 12 जिला पंचायतों का कार्यकाल आज यानी रविवार को खत्म हो रहा है। जिलाधिकारियों को प्रशासक नियुक्त करने का अधिकार दिया गया है। पंचायतीराज सचिव चंद्रेश कुमार ने इसके आदेश किए है। जारी आदेश में कहा गया है कि हरिद्वार को छोड़कर प्रदेश के अन्य 12 जिलों में जिला पंचायतों के चुनाव उनका कार्यकाल खत्म होने से पहले अपरिहार्य परिस्थितियों की वजह से नहीं कराए जा सके हैं।
ऐसे में अब जिला पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष ही जिला पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद छह महीने या नई जिला पंचायत का गठन होने तक जो भी पहले हो संबंधित जिले के के प्रशासक होंगे। कार्यकाल की समाप्ति के बाद गठित जिला पंचायत के निवर्तमान जिला पंचायत के अध्यक्ष संबंधित जिला पंचायत के प्रशासक का कार्यकाल ग्रहण कर लेंगे।
आदेश में कहा गया है कि सामान्य रूटीन काम को नियुक्त प्रशासक ही देखेंगे। वह कोई नीतिगत निर्णय नहीं ले सकेंगे। विशेष परिस्थिति में यदि नीतिगत निर्णय लिया जाना आवश्यक है तो प्रकरण संबंधित जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजा जाएगा। जिस पर राज्य सरकार के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी।