उत्तरकाशी मस्जिद विवाद महापंचायत को लेकर प्रशासन अलर्ट, रूट रहेगा डायवर्ट

Spread the love

उत्तरकाशीः उत्तरकाशी मस्जिद विवाद महापंचायत को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। कल 1 दिसम्बर 2024 को उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में रामलीला मैदान में प्रस्तावित महापंचायत कार्यक्रम के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर एसपी सरिता डोबाल ने लाईन ज्ञानसू उत्तरकाशी में उक्त कार्यक्रम हेतु लगाई गयी पुलिस ड्यूटी एवं यातायात प्रबंधन की समीक्षा करते हुये सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लिया गया।

ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था से सम्बन्धित जरुरी दिशा-निर्देश एवं हिदायतें दी गयी। कार्यक्रम को देखते हुये पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त किया गया है, सम्पूर्ण क्षेत्र को 7 जोन तथा 15 सेक्टर में विभाजित कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। पूरे कार्यक्रम पर ड्रोन तथा कैमरों के माध्यम से सतर्क दृष्टि रखी जायेगी, चप्पे-चप्पे की निगरानी की जायेगी।

कल 1 दिसम्बर 2024 को उत्तरकाशी रामलीला मैदान में देवभूमि विचार मंच द्वारा महापंचायत कार्यक्रम प्रस्तावित है, कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा आज 30 नवम्बर 2024 से बाडाहाट, मस्जिद मौहल्ला के 50 मीटर परिधि क्षेत्र में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये निषेधाज्ञा लागू की गयी है।

डायवर्ट रहेगा यातायात
महापंचायत कार्यक्रम के दृष्टिगत सुगम यातायात व्यवस्था हेतु कल 1 दिसम्बर 2024 को उत्तरकाशी शहर के यातायात को डायवर्ट किया गया है। उत्तरकाशी शहर के अंदर यातायात को प्रतिबंधित किया गया है। यातायात प्लान निम्न प्रकार से रहेगा।
• धरासू की तरफ से उत्तरकाशी आने वाले यातायात को मनेरा बाईपास तिराह से डायवर्ट किया गया है। उक्त यातायात के लिए पार्किंग की व्यवस्था जोशियाड़ा ट्रक यूनियन व इंद्रावती पार्किंग में की गयी है।
• साल्ड, ज्ञानसू की तरफ से आने वाले वाहन गैस गोदाम तिराह से डायवर्ट किये गये हैं, पार्किंग की व्यवस्था ट्रक यूनियन पार्किंग जोशियाड़ा में की गयी है।
• मानपुर से आने वाला यातायात इंद्रावती पार्किंग में पार्क होगा।
• भटवाडी की तरफ से आने वाले यातायात को तेखला पुल से डायवर्ट किया गया है तथा पार्किंग की व्यवस्था इंद्रावती पार्किंग में की गयी है।
• सर्विस बसों को ट्रक यूनियन पार्किंग तक आने दिया जायेगा।
• भटवाड़ी टैक्सी यूनियन के वाहनों को भटवाडी टैक्सी स्टैण्ड तक आने की परमिशन रहेगी।
• गैस गोदाम बैरियर, भटवाड़ी तिराह, तिलोथ कट बैरियर से समस्त वाहन बाजार क्षेत्र में वर्जित रहेंगे।
• स्थानीय लोग सुविधानुसार अपने निकटवर्ती पार्किंग स्थल पर वाहन को पार्क कर बाजार में पैदल आवागमन करेंगे।
नोट- मेडिकल इमर्जेंसी वाहन को छोड़कर उक्त यातायात प्लान सभी वाहनों पर लागू रहेगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *