देहरादून। अकेशिया पब्लिक स्कूल नत्थनपुर देहरादून में शुक्रवार को बैसाखी पर्व के उपलक्ष में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गयी। कार्यक्रमों का शुभारम्भ बैसाखी गीत ‘आयी बैसाखी’ गीत से हुआ, उसके बाद विद्यालय के छात्रों द्वारा एक से बढ़कर एक पंजाबी गीतों पर सुन्दर-सुन्दर नृत्यों की प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ‘पूजा मारिया द्वारा बैसाखी पर्व के महत्त्व को बताते हुए बैसाखी की शुभकामनायें दी। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक मनमीत सिंह ढिल्लों, उप प्रधानाध्यापिका ममता रावत सहित अन्य शिक्षकगण उपस्तिथ थे।