देहरादूनः उत्तराखंड में एक के बाद एक हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। एक बार फिर देहरादून से हादसे की खबर है। बताया जा रहा है कि यहां डोईवाला क्षेत्र में टोल प्लाजा लच्छीवाला के पास एक बस हादसे का शिकार हो गई है। बस में 30 बाराती सवार थे, जिसमें कई लोग घायल हो गए। हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे का कारण बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा गुरूवार सुबह कोतवाली डोईवाला क्षेत्र में हुई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली से देहरादून वैवाहिक कार्यक्रम के लिए आई बारातियों से भरी बस गुरुवार सुबह वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद लौट रही थी। बस में 30 बाराती सवार थे जो वापस संगम विहार जा रहे थे। लेकिन दून से निकलते ही बस डोईवाला टोलप्लाजा के पास मनी माई मंदिर के पास हादसे का शिकार हो गई।
बताया जा रहा है कि बस के कुछ तकनीकी खराबी के कारण ब्रेक फेल हो गए। जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। दुर्घटना में बस सवार एक महिला मंजू उम्र 44 वर्ष को गंभीर चोट आई है. बस सवार अन्य व्यक्तियों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं. सभी को डोईवाला पुलिस द्वारा उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है. घायलों का उपचार डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
घायलों की पहचान नरेन्द्र वंसवाल उम्र 40 वर्ष, चन्द्रवती उम्र 40 वर्ष, वैशनवी उम्र 11 वर्ष, दीपक कुमार उम्र 44, अन्जू उम्र 36 वर्ष,सानवी उम्र 13 वर्ष , नवीन उम्र 22 वर्ष, राजेंद्र प्रसाद उम्र 46 वर्ष, निवांश उम्र 05 वर्ष, बबलू उम्र 36 वर्ष, सुमित उम्र 38 वर्ष ,मंजू उम्र 44 वर्ष निवासी संगम विहार, दिल्ली के रूप में हुई है।