देहरादून: उत्तराखंड में अधिकारियों के तबादलों को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। माना जा रहा है कि केदारनाथ उपचुनाव से अब तनाव मुक्त हो चुकी सरकार निकाय चुनाव की आचार संहिता से पहले कई दिनों से प्रस्तावित तबादलों को अंतिम रूप देने वाली है। जिसके तहत कई आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए जा सकते है, साथ ही कई डीएम भी बदले जा सकते है।
सूत्रों की माने तो तीन माह के अतिरिक्त कार्यकाल पर सेवा विस्तार के रूप में सेवा दे रहे डीएम उधम सिंह नगर को अब सेवा विस्तार नहीं मिलने वाला उनके स्थान पर नए डीएम की तैनाती होगी और चर्चाएं इस बात की प्रबल है कि किसी महिला आईएएस अफसर को डीएम उधम सिंह नगर के पद पर तैनाती मिल सकती है। वही गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के भी दो जिलों में फेरबदल होना लगभग तय है हालांकि सूत्र यह भी बताते हैं कि कुछ जिलों में चौंकाने वाले भी फेरबदल संभव हैं।
बताया जा रहा है कि आईएएस-आईपीएस तबादला लिस्ट के साथ ही पीसीएस-पीपीएस अफसरों की भी तबादला सूची जारी होने वाली है। वहीं पुलिस महकमे में रेंज स्तर पर भी फेरबदल देखने को मिलेगा । कई दिनों से साइट पोस्टिंग काट रहे एक डायरेक्ट आईपीएस अफसर को महत्वपूर्ण रेंज की कमान मिल सकती है।