Jaunsari Film: “मैरै गांव की बाट” फिल्म में जानें क्या है खास, कब होगी रिलीज

Spread the love

देहरादून: उत्तराखंड की लोककला को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी कड़ी में जौनसार बावर की पहली फ़िल्म ” मैरै गांव की बाट” बनाई गई है। जिसका पोस्टर रिलीज हो चुका है। यह फिल्मजौनसार बावर, जौनपुर रवांई, सिरमौर के निवासियों के लिए कौतूहल का विषय बनी हुई है। जो आगामी 5 दिसंबर देहरादून 6 दिसंबर से विकास नगर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार 25 नवम्बर को फ़िल्म की सेंसर स्क्रीनिंग हुई और सेंसर बोर्ड के सदस्य फ़िल्म में दिखाई गई जौनसारी संस्कृति को देखकर गदगद हो गए हैं।फ़िल्म का पहला टीजर रिलीज हो चुका है। जौनसार बावर जौनपुर रवांई व हिमाचल क्षेत्र के लाखों दशकों ने टीजर को देखकर फ़िल्म के प्रति उत्सुकता बडी है। फ़िल्म में जौनसार बावर की संयुक्त परिवार की अवधारणा, नारी सम्मान परंपराओं का मार्मिक चित्रण किया गया है। आगामी 5 दिसंबर देहरादून 6 दिसंबर से विकास नगर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।यह फ़िल्म विकासनगर में न्यू उपासना थिएटर में प्रदर्शित होगी, आपकी देहरादून में सेंट्रियो मॉल में प्रदर्शित की जाएगी।

गौरतलब है कि पिछले एक साल से इस फ़िल्म पर जोर शोर से कार्य चल रहा था। अप्रैल, मई, जून और जुलाई में चार चरणों में इसकी शूटिंग पूरी हुई। फ़िल्म का प्रदर्शन विकासनगर व देहरादून के बाद, दिल्ली, शिमला, पांवटा साहिब व हरिद्वार में भी किया जाएगा। इस फिल्म की खास बात यह है कि इसके सभी कलाकार जौनसार बावर क्षेत्र के है।

फ़िल्म के प्रस्तुतकर्ता के एस चौहान हैं जबकि निर्माता आयुष गोयल और अभिनव चौहान हैं। फ़िल्म का निर्देशन सुप्रसिद्ध निर्देशक अनुज जोशी ने किया है। गीत श्याम सिंह चैहान के हैं जबकि गायन सीताराम चौहान, अतर शाह, अज्जू तोमर, मीना राणा, परीमा राणा सितारा व अभिनव चौहान का है। फ़िल्म में मुख्य भूमिका मे अभिनव चौहान, प्रियंका, अमित चौहान, आकृति जोशी, बालम, विक्रम, जीत सिंह चौहान, मधुबाला और श्रीचंद शर्मा आदि कलाकार हैं। बल कलाकार तनिष्क व आरुषि हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *