चंडीगढ़: पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। पंजाब की 4 सीटों में से 3 पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है। बरनाला विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी कुलदीप सिंह ने जीत हासिल की है। वहीं डारा बाबा नानक सीट पर आप प्रत्याशी गुरदीप रंधावा ने जीत हासिल की है। वहीं गिद्दडबाहा और चब्बेवाल सीट पर भी आप प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। गिद्दडबाहा से हरदीप सिंह ढिल्लों तो चब्बेवाल सीट से डा. इशांक चब्बेवाल ने जीत हासिल की है।
बता दें कि पंजाब में विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ था। इन चारों सीटों पर 63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। गिदड़बाहा में सबसे अधिक 81 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। वहीं डेरा बाबा नानक में 63 प्रतिशत, बरनाला में 54 प्रतिशत और चब्बेवाल में 53 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।