लखनऊः उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अली ज़ैदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान में निर्दोष शिया मुस्लिमों की टारगेट किलिंग्स और उनपर लगातार हो रहे आतंकवादी हमलों के संबंध में पत्र लिखा।
हाल ही में पाकिस्तान के पाराचिनार में हुए आतंकी हमले में शिया मुस्लिम समुदाय के कई निर्दोष लोगों की जान चली गई। इस गंभीर घटना को लेकर अली ज़ैदी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है।
इस पत्र में प्रधानमंत्री से आग्रह किया गया है कि वह इस हमले की कड़ी निंदा करें और पाकिस्तान पर दबाव डालें कि वह अपने देश में शिया मुस्लिम अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। पत्र में यह भी अनुरोध किया गया है कि प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को उठाकर शिया मुस्लिम समुदाय के अधिकारों और सुरक्षा की वकालत करें।
अली ज़ैदी ने कहा कि यह मानवता पर हमला है और इसे रोकने के लिए वैश्विक स्तर पर कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रधानमंत्री मोदी अपने प्रभाव का उपयोग कर इस गंभीर मुद्दे पर पाकिस्तान सरकार से जवाबदेही सुनिश्चित करेंगे।