टिहरी पुलिस को मिली कामयाबी, 24 घंटे में किया गुमशुदा नाबालिग किशोरी को सकुशल बरामद

Spread the love

मनमोहन सिंह/टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने 24 घंटे में गुमशुदा नाबालिग किशोरी को सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त को मेडिकल के बाद में माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार (काल्पनिक नाम) निवासी ओखला पट्टी रैका, जनपद टिहरी गढ़वाल ने उपस्थित थाना आकर एक किता तहरीर स्वयं की पुत्री रेखा (नाम काल्पनिक) उम्र 17 वर्ष, के दिनांक 17.11.2024 को घर से बिना बताए कही चले जाने के संबंध में दी थी । जिस पर थाना हाजा पर FIR NO 36/2024 धारा 140(3) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

आयुष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकार टिहरी के कुशल नेतृत्व में अपहृता की शीघ्र बरामदगी हेतु थाना अध्यक्ष लमगांव शांति प्रसाद चमोली के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया ।

टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज का गहनता से निरीक्षण करते हुए, मुखबिर की सूचना पर अपहर्ता को दिनांक 19.11.24 को अभियुक्त सुनील चौहान पुत्र वीर सिंह चौहान निवासी ग्राम सेम, पट्टी रैका, जिला टिहरी गढ़वाल, हाल निवासी अजबपुर कला, देहरादून के कब्जे से मातृकुंज भूपतवाला हरिद्वार से सकुशल बरामद किया गया। अभियुक्त को मेडिकल के बाद में माननीय न्यायालय पेश किया गया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *