श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की टिहरी इकाई का चुनाव संपन्न, ये चुने गए पदाधिकारी

Spread the love

मनमोहन सिंह/टिहरी : श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की टिहरी इकाई का चुनाव शनिवार को सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। यह चुनाव यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी और चुनाव अधिकारी देवेंद्र दुमोगा की देखरेख में शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित किया गया।

इस मौके पर प्रेस क्लब के वर्तमान और पूर्व पदाधिकारियों सहित वरिष्ठ पत्रकारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। नए यूनियन गठन में सभी ने अपने अनुभव और सुझावों के माध्यम से इसे सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

नवगठित यूनियन में चुने गए पदाधिकारी:

  • अध्यक्ष: बलबीर नेगी
  • उपाध्यक्ष: राजेश डियूंडी, विजय गुसांई
  • महामंत्री: प्रदीप डबराल
  • सचिव: शीशपाल रावत, प्रमोद चमोली, सीमा नैथानी, ज्योति डोभाल
  • कोषाध्यक्ष: धीरेंद्र भंडारी
  • संप्रेक्षक: विजय पाल सिंह राणा

इसके अलावा, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शैलेंद्र भट्ट, विजय खंडूड़ी, डीपी उनियाल, अब्बल रमोला, केशव रावत, अंकित मित्तल, और मनमोहन रावत को शामिल किया गया। वहीं, प्रदेश कार्यकारिणी में गोविंद पुंडीर और रघु जड़धारी को स्थान दिया गया। सदस्यों का सहयोग और भविष्य की उम्मीदें:

यूनियन के गठन के अवसर पर सभी ने एकजुट होकर संगठन की मजबूती और पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के लिए संकल्प लिया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विश्वास जताया कि यूनियन को आगे बढ़ाने और पत्रकारों के हितों के लिए सभी का सहयोग मिलता रहेगा।

इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकारों के प्रति एकजुटता और सहयोग की भावना ने संगठन की मजबूती को और बढ़ाया। यूनियन के सभी सदस्यों ने एक स्वर में पत्रकारिता के उच्च मानदंडों को बनाए रखने और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *