IPL 2025 की निलामी सूची में उत्तराखडं के इन खिलाडियों के नाम शामिल, देखें लिस्ट

Spread the love

देहरादून: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से जुड़ी बड़ी खबर है। बता दें कि जहां 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जद्दे शहर में आईपीएल की नीलामी होने वाली है। जिसमें उत्तराखंड के खिलाड़ी भी शामिल है। जी हां इस बार की नीलामी के लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन नीलामी के लिए सभी टीमों ने अब कुल 574 खिलाड़ी शॉर्ट लिस्ट किए हैं। जिसमें उत्तराखंड के आठ खिलाड़ी भी शामिल है। ये शॉर्ट लिस्ट किए गए खिलाड़ी अब ऑक्शन में हिस्सा लेंगे।

बता दें कि प्रदेश के आठ खिलाड़ियों के लिए राजीव गांधी स्टेडियम में पिछले माह हुआ उत्तराखंड प्रीमियर लीग आईपीएल की सीढ़ी बन गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से संचालित आईपीएल की नीलामी सूची में पिथौरागढ़ हरिकेन के आकाश मधवाल, UNS इंडियन के युवराज चौधरी, प्रशांत चौहान,अखिल सिंह रावत जबकि नैनीताल SG के अवनीश सुधा, राजन कुमार, देहरादून वॉरियर्स के संस्कार रावत और यूपीएल के स्वप्निल सिंह को जगह मिली है। इनमें सात खिलाड़ी नए हैं जबकि आकाश मधवाल मुंबई इंडियन के लिए पहले ही मैदान पर जलवा दिखा चुके हैं।

बताया जा रहा है कि उत्तराखंड प्रीमियर लीग की भव्यता देखकर सीएयू के सचिव से कई औद्योगिक घरानों ने टीमें खरीदने के लिए संपर्क किया हैं। वर्तमान में यूपीएल में पांच टीमें। अगले सत्र में इन टीमों की संख्या आठ हो जाएगी। गौरतलब है कि इस बार निलामी सूची में शामिल 574 खिलाड़ियों में से 366 भारतीय और 208 विदेशी हैं, जिनमें एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ी भी शामिल हैं’. नीलामी में 318 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होंगे. 204 स्लॉट खाली होंगे, जिनमें से 70 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध होंगे.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *