सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने इन गांवों चलाया जन संपर्क अभियान, किया ये वादा, गिनाई उपलब्धियां

Spread the love

नई टिहरी। भाजपा की टिहरी लोकसभा प्रत्याशी व सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने प्रतापनगर विधानसभा के रजाखेत, धारकोट, कांडाखाल, प्रतापनगर, धारकोट, मांजफ व लम्बगांव में सघन जन संपर्क अभियान चलाया। आम लोगों से सीधे मुलाकात करते हुए उपलब्धियों को उनके समक्ष रखा। देश के सर्वोच्च हित के लिए मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए टिहरी सीट को रिकार्ड मतों से जिताने की अपील भी की।

सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने जन संपर्क अभियान के दौरान प्रतापनगर में बने भगवान बद्रीनाथ के पौराणिक मंदिर में मत्था टेक कर आशीर्वाद भी लिया। जन संपर्क अभियान के दौरान माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि प्रतापनगर के सुविधा के लिए डोबराचांठी पुल तैयार किए जाने के साथ ही सड़कों का जाल बिछाने का काम किया गया है। जल जीवन मिशन से हर घर को जल से जोड़ने का काम किया गया है।

केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को इस तरह से लोगों तक पहुंचाया गया है कि अंतिम व्यक्ति तक उनका लाभ दिया गया है। किसानों, युवाओं व महिलाओं को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने योजनाओं को बनाकर लाभ दिया है। कहा कि पुन: सांसद बनने पर उनका पूरा प्रयास होगा की प्रतापनगर को ओबीसी की केंद्रीय सूची में शामिल करवाने का काम किया जायेगा। जनता का सहयोग से फिर केंद्र में बीजेपी की सरकार आने पर देश को शिखर पर पहुंचाने के लिए ऐतिहासिक कामों को अंजाम दिया जायेगा। 2047 को मिशन के साथ पूरा कर विकसित भारत को पेश किया जायेगा। देश को तकनीकी, शिक्षा, मेडिकल व इन्फ्रास्ट्रचर के रूप में आधुनिकतम रूप से तैयार किया जायेगा।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, पूर्व विधायक विजय पंवार, जाखणीधार प्रमुख सुनीता देवी, मंडल अध्यक्ष रमेश रतूड़ी, त्रिलोक रावत, राजपाल राणा, जिला महामंत्री राजेंद्र जुयाल, जिला उपाध्यक्ष परमवीर पंवार, कनिष्ठ प्रमुख अरविंद पंवार, पूर्व राज्य मंत्री रोशन लाल सेमवाल, जिपंस नीलम विष्ट, प्रर्मिला उनियाल, गोविंद रावत, ओम प्रकाश भुजवाण, साबसिंह कुमांई, हर्षमणी सेमवाल, जयेंद्र सेमवाल मौजूद किशन रावत थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *