विदेश भेजने के नाम पर टिहरी में ठगी, आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

मनमोहन सिंह/टिहरीः टिहरी पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पर विदेश भेजने के नाम पर 30,000/-रु की धोखाधड़ी करने के आरोप है। मामले में पुलिस ने जांच के बाद दबिश कर आरोपी अनिल सिहं को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने वादी विपिन रावत निवासी बेरगणी काण्डीखाल नई टिहरी जनपद टि०ग० की लिखित तहरीर प्रतिवादी अनिल सिहं पुत्र अजीत सिंह निवासी भल्डियाना नई टिहरी द्वारा वादी से विदेश भेजने के नाम पर 30,000/-रु की धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई थी। वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली नई टिहरी पर मु0अ0स0 55/2024 धारा 318 (4) बी0एन0एस बनाम अनिल सिहं के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ०नि० दीपक रावत चौकी प्रभारी काण्डीखाल के सुपुर्द की गयी।
मामले की गंभीरता को देखते हुये नामजद अभियुक्त अनिल सिंह रावत की गिरफ्तारी हेतु आयुष अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टि०ग० के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नई टिहरी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु व अभियुक्त के दिये पते तथा सम्भावित स्थानो पर तलाश / सुरागरसी पतारसी करते हुए दबिश दी गयी दौराने विवेचना अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी तथा भेष बदल-2 कर जगह बदलना पाया गया।

सर्विलांस टैक्निक व अभियुक्त स्टार होटल फरीदाबाद में मौजूद मिला। अभियुक्त से नाम पता पूछा गया तो अभियुक्त द्वारा अपना नाम अनिल सिंह रावत पुत्र अजीत सिंह रावत निवासी ग्राम भल्डियाना पट्टी जुवा थाना छाम नई टिहरी जनपद टि०ग० उम्र 38 वर्ष होना बताया गया।

दिनांक 11/11/2024 समय 19.30 में अभियुक्त को हिरासत में लिया गया। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है अभियुक्त द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न जिलों के कई भोले भाले लोगों को विदेश भेजने के नाम पर उनसे पैसे लेकर धोखाधडी किये जाने की बात सामने आयी है तथा अभियुक्त द्वारा पूर्व में ओमान, दुबई में भी मे काम किया जाना प्रकाश में आया है।

अभियुक्त सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर सीधे-साधे युवाओं को होटल में काम दिलाने के नाम पर पैसे इकट्ठा करता था फिर उनका नबर ब्लाक कर के उनके साथ धोखाधड़ी करता था। अभियुक्त का अपराध करने का तरीका अपने आप को ओमान का शैफ बताकर वाट्सएप ग्रुप मे लोगों से पासपोर्ट आदि कागजात मंगवाता था। तथा हर महीने अपना ठिकाना बदलता रहता था व केवल होटलों में ही रहता था।

अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस लिया गया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को मा०न्या० के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस द्वारा उपरोक्त मुकदमे में त्वरित कार्यवाही करते हुए। अभियुक्त को स्टार होटल फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया । जिसकी स्थानीय जनता द्वारा सराहना की जारी है।

गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम
01- उ०नि० दीपक रावत ।
02- हे०कानि० कुलदीप ।
03-कानि0 74 पदम सिहं ।
ASI सुन्दर SOG।

गिरफ्तार अभियुक्त अनिल सिहं रायत पुत्र अजीत सिह रावत निवासी ग्राम भल्डियाना पट्टी जुवा थाना छाम नई टिहरी टि०ग० उम्र 38 वर्ष ।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास मु०अ०स० 03/2024 धारा 420 भादवि बनाम अनिल सिंह आदि थाना कोतवाली उत्तराशी जनपद उत्तरकाशी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *