बार-बार उठाने पर भी निगम क्षेत्र की समस्याएं जस की तस, कांग्रेस करेगी घेराव -गोगी

Spread the love

देहरादून: महानगर काँग्रेस देहरादून द्वारा कांग्रेस भवन में नगर निगम क्षेत्र में में व्याप्त समस्याओं तथा उनको पुनः जोरशोर से उठाने को लेकर एक संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई जिसमें देहरादून क्षेत्र के वरिष्ठ नेता तथा कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। महानगर अध्यक्ष डॉ जसविन्दर सिंह गोगी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विगत समय से शहर में लोगों की प्रमुख समस्याओं जैसे सड़कों की खराब स्थिति, मलिन बस्तियों का मामला, स्ट्रीट लाइटों के खराब पड़े रहने विषय उठाये। साथ ही महानगर में पार्टी संगठन और नगर निगम चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा की। महानगर अध्यक्ष गोगी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लंबे समय से हम सड़कों की दुर्दशा, साफ सफाई की हीलाहवाली, मलिन बस्तियों के मालिकाना हक, स्ट्रीट लाइटों के लगातार खराब पड़े रहने, नये जुड़े वार्डों में टैक्स लगाने का विरोध करते रहे हैं। निगम प्रशासन इन विषयों को जानबूझकर कर उपेक्षित कर रहा है।अब कांग्रेस के कार्यकर्ता चुप बैठने वाले नहीं हैं। 18 नवंबर को पूरे जोर शोर से इन विषयों को उठाते हुए नगर निगम का घेराव किया जाएगा। इस अवसर पर काँग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि देहरादून महानगर में जिस प्रकार से कांग्रेस ने विगत वर्षों में लगातार जनहित के मामले उठाये हैं और सरकार की नाकामियों को उजागर किया है उससे देहरादून के मतदाताओं में कांग्रेस के पक्ष में अच्छा माहौल बना हुआ है। सरकार को ये बात पता है इसीलिए निकाय चुनाव किसी न किसी तरीके से यथासंभव पीछे ले जाते रहे हैं। अब निकट भविष्य में कभी न कभी सरकार को चुनाव करवाने ही पड़ रहे हैं। निगम चुनाव में देहरादून की जनता भाजपा को जवाब देने के लिए पूरी तरह तत्पर बैठी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से 18 तारीख का नगर निगम घेराव सफल बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव नवीन जोशी ,प्रदीप जोशी ,अभिनव थापर ,सत्येन्द्र पवार, जगदीश धीमान , ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद फ़ारुख़ ,ललित भद्री ,प्रमोद गुप्ता , मोहन थापली, अर्जुन पासी, निवर्तमान पार्षद कोमल वोहरा, संगीता गुप्ता ,इलियास अंसारी, अमित भंडारी ,हुकुम सिंह घड़िया, ईतात ख़ान, मुनीक अहमद भुरा, मुकेश सोनकर, जाहीद अंसारी, पूनम कंडारी ,आलोक मेहता ,विरेन्द्र पवार आदि उपस्थित थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *