भाजपा के 15 साल, दून नगर निगम बेहाल – कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर

Spread the love

देहरादून: देहरादून नगर निगम के रायपुर विधानसभा क्षेत्र के काठ बंगला बस्ती – वार्ड 59 में भाजपा के ” दिखावटी मलिन बस्ती अध्यादेश ”  में पिछले 15 सालों से भाजपा नगर निगम की अनदेखी से नाराज क्षेत्रवासियों ने कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर के नेतृत्व में रिस्पना के पास प्रदर्शन किया ।

कांग्रेस प्रवक्ता व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिनव थापर के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शन किया और उन्होंने कहा कि नगर निगम देहरादून में पिछले 15 साल यानी 2008 से भाजपा का ही मेयर है और कई साल से इस क्षेत्र में भाजपा का विधायक और सांसद है किंतु काठ बंगला बस्ती – वार्ड 59 पर आजतक तलवार लटक रही है। एक तरफ भाजपा सरकार मलिन बस्तियों के लिये अध्यादेश से गुमराह कर रही है वहीं दूसरी तरफ जिलाधकारी का बाढ़ – क्षेत्र में बस्ती खाली करने की आपत्ति हेतु 10.12.2024 तक का नोटिस इस बस्ती में लगाया गया है। यह सरकार की विरोधाभास बातें है और सरकार को बस्तियों को नियमतिकरण करना चाहिए या समूचे 85,000 से अधिक मलिन बस्तियों के छत के बदले छत की व्यवस्था करनी चाहिए, तभी देहरादून की मुख्य दो नदियों – रिस्पना व बिंदाल नदी को भी बचाया जा सकता है ।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने कहा NGT के आदेशों में स्पष्ट उल्लेख है कि 11.03.2016 से पहले वालों पर कार्यवाही नहीं होगी फिर भी कई 2016 से पहले के निर्माण भी तोड़े गए। सरकार को ध्वस्तीकरण से पहले पुनर्वास का कार्य करना चाहिए। गरीबों को उजाड़ने से पहले सरकार को कोई छत की व्यवस्था बनानी चाहिए थी। नगर निगम सोती रही और अवैध बस्तियां बनती रही किन्तु वो आज इन अवैध बस्तियों को बसाने वाले ” जिम्मेदार नेता ” कहाँ है ??

काठ बंगला बस्ती में कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर के ” भाजपा के 15 साल, दून नगर निगम बेहाल ” अभियान में शैलेश गुप्ता, गुड्डू पारचा, भाई सिंह, अमन, मिंटू कुमार, राम कुमार, आदि क्षेत्रवासियों ने सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कर अभियान में हिस्सा लिया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *