मनमोहन सिंह/ टिहरीः भागीरथी ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन के नाम पर फर्जी संघ बनाने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर एसोसिएशन अध्यक्ष रोशन सिंह चौहान की अध्यक्षता में एसोसिएशन कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है। और मामले में कार्रवाई की मांग की है।
एसोसिएशन अध्यक्ष रोशन सिंह चौहान ने कहा कि भागीरथी ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन के नाम पर फर्जी संघ बनाकर व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार वेलफेयर एसोसियेशन का पूर्व से ही रजिस्ट्रेशन है। कुछ लोग फर्जी तरीके से ठेकेदार संघ का गठन कर व्यवधान पैदा कर रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा बिना किसी पंजीयन एंव चयन के हमारे रजि संघ के नाम का उपयोग कर गलत गतिविधियों में संलिपता देखी जा रही है। जिससे ठेकेदार वर्ग के हितो में भारी नुकसान एवं बदनामी उठानी पड़ रही है। ऐसे में उन्होंने डीएम से मामले में कार्रवाई करने की अपील की है।
इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष रोशन सिंह चौहान, सचिव राजेंद्र गुसाईं, भरत राम जोशी, संदीप चौहान, अमर देव पांडे, राम लाल राय, सुमेर सिंह, शिव सिंह, राजेंद्र प्रसाद डोभाल, वीर सिंह, रतन सिंह, ऋषि राम आदि मौजूद रहे।