खबरनामा/देहरादूनः उत्तराखंड बीजेपी से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। बीजेपी से देहरादून मेयर पद की दावेदारी करने वाले नेता विशाल गुप्ता की कार हादसे का शिकार हो गई है। वह गाड़ी में मौजूद थे। बताया जा रहा है कि हादसे में वह घायल हो गए है। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा आज यानी सोमवार सुबह है। बताया जा रह है कि भाजपा नेता विशाल गुप्ता देहरादून से दिल्ली जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी कार पुरकाजी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची।
तो वहीं विशाल गुप्ता के परिजन उन्हें देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचे हैं। जहां उनका उपचार चल रहा है। कितनी चोट लगी डॉक्टरों के परीक्षण के बाद ही पता चल पाएगा।