देहरादूनः प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य मीडिया समन्वयक एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने शनिवार को सीएम धामी से मुलाकात की । इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष लोकतंत्र के स्तंभ नगर निकाय चुनाव और छात्रसंघ चुनाव कराने का अग्रह किया। राजीव महर्षि ने सीएम से डीएवी महाविद्यालय समेत राज्य के केंद्रीय विश्वविद्यालय एच एन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से संबद्ध दस महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव संपन्न कराने की मांग की तो वहीं निकाय चुनाव के मामले का जल्द समाधान किया जाने की मांग की। जिस पर सीएम ने सकारात्म रूप से विचार करने के लिए आश्वस्त किया।
राजीव महर्षि ने सीएम को जहां भारतीय संस्कृति के सबसे बड़े ज्योति पर्व तथा उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी तो वहीं उन्होंने सीएम से कहा कि एक कुशल राजनेता के तौर पर आपसे तात्कालिक मुद्दों के समाधान की स्वाभाविक अपेक्षा है ताकि प्रकाश पर्व के मौके पर लोगों के जीवन में उजाला लाया जा सके और निराशा का अंधकार दूर हो, यही इस पर्व का उद्देश्य भी है और जनता की आकांक्षा भी।
उन्होंने सीएम से कहा कि लोकतंत्र के स्तंभ नगर निकाय माने जाते हैं लेकिन निकायों के चुनाव पिछले एक साल से लगातार टलते आ रहे हैं। निकाय चुनाव न होने से नगरीय जनता की उम्मीदें धूमिल हो रही हैं ऐसे में जनता का लोकतंत्र में विश्वास क्षीण हो जायेगा। इस लिए जल्द निकाय चुनाव कराना जनहित में रहेगा। अपेक्षा है कि लोक महत्व के इस प्रश्न को आप निश्चित ही गंभीरता से लेंगे।
साथ ही उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की पहली पाठशाला छात्रसंघ चुनाव होते हैं लेकिन इस विषय को लेकर जो नकारात्मक स्थिति सामने है वह आपके नेतृत्व और स्वभाव के विपरीत है। अदालती प्रक्रियाओं से इतर इस मामले का जल्द समाधान किया जाना ठीक रहेगा। हमारी आपसे अपेक्षा है की आप इस बिंदु पर भी अपना ध्यान आकर्षित करेंगे जिस से प्रदेश में छात्र संघ चुनाव कराने का रास्ता खुल सके।