गजबः स्कूल नहीं पहुंचा शिक्षक तो छात्रों ने खुद करा ली परीक्षा, DM ने लिया एक्शन

Spread the love

मन मोहन सिंह/नई टिहरी: रा.प्रा.वि. नेल्डा के प्र.अ. पवन सिंह नेगी को विभागीय कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता तथा छात्रहित के प्रतिकूल आचरण करने पर निलम्बित किया गया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने तुरन्त लिया समाचार पत्र में प्रकाशित खबर का संज्ञान, संबंधित अध्यापक को निलम्बित किया गया।

दिनांक 25 अक्टूबर, 2024 को दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित ‘‘शिक्षक विद्यालय नहीं पहुंचे तो छात्रों ने खुद करा दी परीक्षा‘‘ खबर पर जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.) टिहरी को तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.) टिहरी ने बताया कि बीईओ जाखणीधार की आख्यानुसार रा.उ.प्रा.वि. नेल्डा का एकल अध्यापक अवकाश पर होने के कारण दिनांक 23-10-2024 को विद्यालय में अर्द्धवार्षिक परीक्षा एवं विद्यालय संचालन हेतु प्र.अ. रा.प्रा.वि. नेल्डा विकास खण्ड जाखणीधार टिहरी गढवाल को विभागीय स्तर से निर्देश दिये गये थे, परन्तु उनके द्वारा दिनांक 23-10-2024 को रा०उ०प्रा०वि० में न तो अपने विद्यालय से किसी अध्यापक को भेजा गया और न स्वयं उनके द्वारा उक्त विद्यालय के छात्र/छात्राओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा सम्पादित करवायी गयी। जिसके कारण छात्र/छात्राओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा सम्पन्न करवाने में व्यवधान उत्पन्न हुआ एवं सम्बन्धित संकुल समन्वयक को उक्त तथ्य का संज्ञान होने पर उनके द्वारा उक्त दिनांक को सम्बन्धित विषय की परीक्षा सम्पादित करवायी गयी।

जनपद टिहरी के विकास खण्ड जाखणीधार क्षेत्रान्तर्गत रा.प्रा.वि. नेल्डा के प्र.अ. पवन सिंह नेगी को विभागीय कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता तथा छात्रहित के प्रतिकूल आचरण करने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय जाखणीधार में सम्बद्ध किया गया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *