देहरादून। पूर्व विधायक राजकुमार ने राजपुर की मलिन बस्तियों का भ्रमण करते हुए टिहरी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला के लिए लोगों से वोट मांगें। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संजय कालोनी, मोहनी रोड, पूरन वाल्मीकि बस्ती, बलवीर रोड, तेग बहादुर रोड डालनवाला क्षेत्रों का भ्रमण किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि मलिन बस्तियों को बसाने से लेकर पानी, बिजली, सड़क, सीवर, पुश्ते, सामुदायिक भवन, आंगनवाडी केन्द्र , प्राइमरी स्कूल, डिस्पेन्सरी भवन सहित सभी सुविधायें कांग्रेस शासनकाल के समय से सभी लोगों को मिली हुई है और यहां तक सभी मलिन बस्ती बस्तियों को मालिकाना हक भी देना शुरू कर दिया था परन्तु वर्तमान सरकार ने उसे रोक दिया है।
उन्होंने कहा कि जो सरासर गलत है और यदि कांग्रेस का प्रतिनिधि जीता तो मालिकाना हक की लडाई लडी जायेगी तथा जीतने पर वर्तमान सरकार ने काम बंद पडे है और उन्हें शुरू किये जायेंगें। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार के साथ सोम प्रकाश वाल्मीकि, राकेश पंवार, निखिल कुमार, अशोक कुमार, उदयवीर मल्ल, दिनेश नेगी, अर्जुन सोनकर, आशू रतूडी, सुरेश पारछे आदि शामिल रहे।