Gold Rate: दीपावली से पहले चांदी एक लाख, तो सोना 80 हजार रुपये के पार, जानें रेट

Spread the love

सोना-चांदी के दामों में उछाल से सर्राफा बाजार में भूचाल, हर दिन बन रहा नया रिकॉर्ड

खबरनामा डेस्कः दिपावली धनतेरस आने वाला है। ऐसे में लोग जमकर खरीदारी करते है। लेकिन आपको बता दें कि त्योहारी सीजन में सोना-चांदी के भाव में उछाल से सर्राफा बाजार में भूचाल आ गया है। सोना और चांदी के भाव ने अब तक के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचने का रिकॉर्ड कायम कर लिया है। चांदी जहां एक लाख पार हो गई है, वहीं सोना 80 हजार के पार हो गया है। पिछले साल की तुलना में इस साल सोना 33 प्रतिशत महंगा हो चुका है।

फिर से सोना-चांदी के भाव में तेजी शुरू

बताया जा रहा है कि पिछले साल अक्टूबर 2023 में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 61,200 रुपये थी, जो 24 अक्टूबर 2024 की सुबह 78,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। चांदी भी करीब एक लाख रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर कारोबार करती दिखी। सोना-चांदी के भाव हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। जुलाई 2024 में केंद्रीय बजट में सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी 15 प्रतिशत से घटाकर छह प्रतिशत करने से भाव काफी नीचे आ गए थे। इसके बाद भाव में मामूली उतार-चढ़ाव आया और कुछ समय बाद फिर से सोना-चांदी के भाव में तेजी शुरू हो गई।

निम्न व मध्यम वर्गीय परिवार खरीदी से दूर

बताया जा रहा है कि बुधवार को चांदी 100100 रुपये प्रतिकिलो और सोना 80900 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे, जो मंगलवार को क्रमश: 98600 व 80300 रुपये थे। एक दिन में चांदी में जहां 1500 रुपये किलो तो सोने के भाव में 600 रुपये की तेजी रही। निवेशकों के सोना-चांदी में लगातार बढ़ते रुझान से भाव सातवें आसमान पर पहुंच रहे हैं और निम्न व मध्यम वर्गीय परिवार खरीदी से दूर होते जा रहे हैं।

कामकाज बुरी तरह प्रभावित

त्योहारी सीजन में हर दिन भाव में उछाल आ रहा है। इससे कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। निम्न और मध्यम वर्गीय परिवार खरीदी से पूरी तरह दूर हो गए हैं। केवल अत्यधिक जरूरी खरीदी के लिए ही ग्राहक दुकानों पर पहुंच रहे हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *