देहरादून। उत्तराखंड में भू कानून को लेकर आज युवा से लेकर बुजुर्ग सड़कों पर है। उनकी एक ही मांग है कि उत्तराखंड में मूल निवास- भू कानून लागू हो। परेड ग्राउंड से सीएम आवास कूच के लिए दमखम के साथ निकली तांडव रैली को लेकर बड़ी खबर आ रही है। आंदोलनकारी और पुलिस की झड़प हुई है। उन्हें बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया। जिसपर झड़प हो रही है।
दरअसल देहरादून में गुरुवार सुबह करीब 11:00 बजे मूल निवास 1950 और सशक्त भू-कानून की मांग को लेकर यूकेडी- राष्ट्रीय रीजनल पार्टी सहित विभिन्न दलों व सैकड़ों की संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ताड़ंव रैली निकाली। इस रैली में जहां आंदोलनकारी परेड ग्राउंड से ढोल नगाड़ों के साथ मुख्यमंत्री आवास के लिए निकाले। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक शामिल रहे।लेकिन उन्हें कुछ ही दूरी पर पुलिस द्वारा बैरिकेड करके रोक दिया गया।
बता दें कि आंदोलनकारी बैरिकेड पार करने की कोशिश कर रहे हैं परन्तु पुलिस द्वारा उन्हें शक्ति से रोका जा रहा है। पुलिस द्वारा उन्हें आधे रास्ते में रोक दिया गया है, अभी आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की चल रही है। फिलहाल प्रदर्शन जारी है।