हाईड्रो पावर इंजीनियरिगं एण्ड टेक्नोलॉजी कॉलेज पहुंचे डीएम ,छात्रों को दिया सफलता का मंत्र

Spread the love

मनमोहन सिंह/नई टिहरी: हाईड्रो पावर इंजीनियरिगं एण्ड टेक्नोलॉजी कॉलेज (टीएचडीसी-आईएचईटी) में बुधवार को छात्रों के लिए अनुभव साझाकरण सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में साझा अनुभवों के माध्यम से छात्रों को प्रेरित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी व सभी अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने अपने छात्र जीवन के अनुभवों को उपस्थित छात्र-छात्राओं के बीच साझा किया तथा छात्रों से विभिन्न प्रकार के प्रश्नोत्तरी की। उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं और भविष्य के अवसरों पर छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अनुशासन और समयबद्ध प्रबंधन से सफलता के शीर्ष पर पहुँचा जा सकता है।

उन्होने कहा कि सभी छात्रों को अपनी प्रतिदिन की समय सारणी निर्धारित करनी चाहिए। सुबह उठकर एक घण्टे खेल, योग, व्यायाम आदि करना चाहिए जिससे कि शाररिक स्वस्थ्ता बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि इंजिनियरिंग की पढाई बहुत ही महत्वपूर्ण है इससे भविष्य उज्जवल के साथ ही प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं में भी बहुत लाभकारी है।

इस अवसर पर छात्रों द्वारा जिलाधिकारी से विभिन्न विषयों पर रूचिपूर्ण सवाल किये जिस पर जिलाधिकारी ने उनके उत्तर में कहा कि जीवन में लक्ष्य, निरन्तर पढाई, समाचार पत्रों का अध्ययन, लिखकर पढ़ने की आदत आदि मूल मंत्र छात्रों को दिये। उन्होंने कहा कि आप अपनी रूची के हिसाब से अपने क्षेत्र का चयन करें ताकि सुविधाजनक ढगं से अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकेगे।

इस अवसर पर निदेशक डॉ. शरद कुमार प्रधान ने छात्रों की लगन की प्रशंसा की और उनकी उपलब्धियों पर उन्हें बधाई दी। उन्होने कहा कि क्षेत्र के विकास में युवाओं और प्रौद्योगिकी की भूमिका को प्रभावशाली बनने में इस प्रकार के कर्यक्रम एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने क्षेत्र और संस्थान के विकास में व्यावहारिक योगदान के लिए जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में अभिनव सामुदायिक और तकनीकी परियोजनाओं में शामिल छात्रों को सम्मानित किये गये तथा प्रशासन के साथ इंटर्नशिप प्रोजेक्ट के छात्रों को प्रमाण पत्र व प्रोत्साहन राशि भी वितरित की गयी। इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी लक्ष्मी यादव सफलता के टिप्स दिये तथा भविष्य की बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, समन्वयक सुलक्ष्णा शर्मा, मनदीप गुलेरिया, ज्योति प्रकाश व विवेक कुमार, रमना त्रिपाठी, ऋचा विजल्वाण सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *