देहरादून: रेंजर्स ग्राउण्ड में आयोजित राष्ट्रीय सरस मेले के चतुर्थ दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा महिला सशक्तिकरण, जेण्डर, बाल संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, नंदा गौरा योजना, महिला पोषण योजना गोष्ठी का आयेाजन किया गया, जिसमें महिलाओं को को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ ही सरकार द्वारा महिलाओं हेतु संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
वहीं आयोजित दस दिवसीय सरस मेले में देर सायं लोक गायक किशन महिपाल के गीतों ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। सरस मेले में विभिन्न राज्यों से उत्तराखंड आए स्वयं सहायता समूह ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि उन्होंने पहली बार उत्तराखंड में अपना स्टाल लगाया है। इससे पहले वह अन्य राज्यो में आयोजित मेलो में अपने स्टाल लगा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों के भांति उन्हें उत्तराखंड में भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। स्वयं सहायता समूह द्वारा इस आयोजन के लिए राज्य सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया।
सरस मेले में कल 22 अक्टूबर को सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार, कौशल डीडीयूजीकेवाई एवं श्रम विभाग द्वारा प्रातः 11 बजे से 02 बजे गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा तथा शाम की कुलान्द घनसाला एवं साथियों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा। शाम के कार्यक्रम में आज विधायक कैन्ट सविता कपूर ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास जितेन्द्र कुमार, आदि अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।