Weather Alert: बंगाल की खाड़ी से आ रहा तूफान, 120 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, स्कूल-कॉलेज बंद

Spread the love

30 इलाकों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, पर्यटकों से की गई ये अपील

दिल्लीः मानसून भले ही रुखसत हो गया हो लेकिन एक चिंताजनक खबर आ रही है। बंगाल की खाड़ी से उठा साइक्लोन डाना बड़ी तबाही लेकर आ रहा है। मौसम विभाग की माने तो साइक्लोन डाना तूफान अगले 24 घंटे में उड़ीसा के तट से टकरा सकता है। माना जा रहा है कि यह तूफान टकराने के बाद विकराल रूप लेगा। जिससे तटीय क्षेत्रों में 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। जिसको लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। स्कूल कॉलेज बंद रखने के आदेश जारी किए गए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहा निम्न दबाव आज सुबह डीप डिप्रेशन में बदलेगा। यह दबाव ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट से 24 अक्टूबर को टकरा सकता है। चक्रवात के प्रभाव से 23 तारीख से उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में सामान्य से भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी ने 30 इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही वेस्ट बंगाल के दक्षिणी क्षेत्र में के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने चक्रवात प्रणाली को देखते हुए इस मौसम प्रणाली को साइक्लोन वॉच में रखा है।

मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना रहे हैं निम्न दबाव की वजह से आज यानी 22 अक्टूबर से लेकर 23 अक्टूबर के बीच एक खतरनाक चक्रवाती तूफान आने की संभावना है। साथ ही बंगाल की खाड़ी में आज का मौसम काफी क्रिटिकल रह सकता है। बंगाल की खाड़ी से लेकर तमिलनाडु के तट तक बारिश अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। यह दौर 25 अक्टूबर तक जारी रह सकता है। ओडिशा के 11 जिलों सहित बंगाल में अलर्ट जारी किया गया है।

आईएमडी ने 24 अक्टूबर को मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, जाजपुर, कटक जिलों में अलग-अलग जगहों पर 20 सेमी से अधिक भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट भी जारी किया है। इसी तरह, 24 अक्टूबर को पुरी, गंजम, खोरधा, नयागढ़, क्योंझर, अंगुल और ढेंकनाल जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *