देहरादून: उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और आंध्र प्रदेश के पूर्व गवर्नर विकास पुरुष पंडित नारायण तिवारी के जन्मदिन और उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा, के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुष्ठ रोगी आश्रम पहुंचकर उन्हें फल वितरित कर स्वर्गीय तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित की, और उनके बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया l
इससे पूर्व शर्मा के नेतृत्व में दर्जनो कांग्रेस कार्यकर्ता किच्छा रोड स्थित कुष्ठ रोगी आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने उत्तराखंड प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विकास पुरुष पंडित नारायण दत्त तिवारी के जन्मदिन और उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर कुष्ठ रोगियों को फल वितरित किए l इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि पंडित नारायण दत्त तिवारी ने विकास के नए आयाम स्थापित किए थे, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने दोनों ही प्रदेशों का तेजी से विकास किया, जिसे लोग आज भी याद करते हैं l
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव रामाधारी गंगवार,महानगर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष संजीव रस्तोगी, महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की महानगर अध्यक्ष मोनिका ढाली, महानगर महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष सरोज रानी,महानगर कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामप्रसाद, एनएसयूआई के महानगर अध्यक्ष योगेश पांडे, दिनेश मौर्य, मुरारी लाल, अरविंद सक्सेना,रविंद्र गुप्ता,देवी कोली,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा, सहित बड़ी संख्या में अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे l