उत्तराखंड में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, 18 अक्टूबर से कर सकेंगे आवेदन, पढ़े डिटेल्स

Spread the love

देहरादून: अगर आप सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे है तो आपके लिए काम की खबर है। बता दें कि यूकेपीएससी ने लेक्चरर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर psc.uk.gov.in 18 अक्टूबर से आवेदन कर सकते हैं. हालांकि अभी इन पदों पर लिखित परीक्षा के लिए तिथि तय नहीं की गई है. आवेदन करने की लास्ट डेट 7 नवंबर है।

लेक्चरर के 613 पदों पर भर्ती

दरअसल उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रदेश में लेक्चरर के 613 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जिसके लिए अभ्यर्थियों को 20 दिन का समय दिया गया है. इस दौरान अभ्यर्थी संबंधित पद के लिए जरूरी शर्तों को देखने के बाद आवेदन कर सकते हैं। हालांकि संशोधन के लिए 19 से 28 नवंबर तक का समय दिया गया है.

भर्ती के लिए योग्यता -आयु सीम

लेक्चरर पद पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से स्नाकोत्तर डिग्री उत्तीर्ण होना जरूरी है. इसमें न्यूनतम आयु 21 वर्ष रखी गई है. इन पदों पर आवेदन करने के दौरान ऑनलाइन आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।

भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के लिए अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार शुल्क देना होगा. सामान्य अभ्यर्थियों के अलावा ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वाले अभ्यर्थियों को 172.30 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा. इसी तरह अनुसूचित जाति और जनजाति के अभ्यर्थियों को 82.30 रुपए का आवेदन शुभ देना होगा. ऑनलाइन आवेदन करते समय यूपीआई, डेबिट, क्रेडिट कार्ड या ऑनलाइन नेट बैंकिंग के जरिए शुल्क दिया जा सकेगा.

नोट- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in में जाकर अभ्यर्थी इन पदों के लिए सभी जरूरी जानकारी को प्राप्त कर सकते है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *