AAP उत्तराखंड का हुआ संगठन का विस्तार, इन्हें सौंपी गई अहम जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

Spread the love

प्रदेश अध्यक्ष एस. एस. कलेर ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई, बोले-आगामी चुनाव के लिए पार्टी मजबूत

खबरनामा/देहरादूनः आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड के संगठन को बढाने की प्रक्रिया लगातार आगे बढ़ रही हैं।आम आदमी पार्टी उत्तराखंड द्वारा संगठन का विस्तार कर गढवाल व कुमाऊँ-मंडल से प्रदेश संगठन, जिला संगठन, महिला मोर्चा, बंगाली मोर्चा, युवा मोर्चा, जिला मीडिया व सोशल मीडिया प्रभारी पदाधिकारीयों की नियुक्ति की घोषणा की गई।

जिसके अन्तर्गत लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को मजबूत करने के लिए प्रदेश मीडिया प्रभारी शंकर गोस्वामी, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी मनोज चौधरी (गढ़वाल मण्डल), सुशील खत्री ( कुमाऊँ मण्डल) के साथ-साथ संगठनात्मक जिलों के अंतर्गत क्रमशः देहरादून महानगर – संजय क्षेत्री, पछवादून -मुख्तार अहमद, रुड़की – अमजद उस्मानी, परवादून -नुटन ऑस्टिन, हरिद्वार-अक्षय सैनी, रुद्रपुर-जावेद मलिक, हल्द्वानी-फैजल अली अब्बासी, चमोली-दिलबर सिंह फर्स्वाण, नैनीताल-विनोद कुमार, पिथौरागढ़-कपिल देव सहित विभिन्न मोर्चो सहित प्रदेश स्तर पर भी सैकड़ो नियुक्तियों की गई हैं। जिससे आम आदमी पार्टी का संगठन मजबूत हो रहा हैं ।

प्रदेश अध्यक्ष एस. एस. कलेर ने इस मौके पर कहा कि उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए सभी को अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में जिम्मेदारी से काम तय समय पर पूर्ण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से संस्तुति के पश्चात प्रदेश व जिला मे सक्रिय भूमिका निभा रहे कर्मठ व योग्य कार्यकर्ताओं को मुख्य ईकाई व विभिन्न मोर्चो मे नियुक्ति की घोषणा की गई।

उन्होंने कहा कि आप उत्तराखंड संगठन के दृष्टिगत तीव्र गति से विस्तार कर रही है, देवभूमि की जनता केजरीवाल माॅडल से प्रभावित है जिसकी बानगी यह है कि मात्र एक माह में प्रदेश संगठन में लगभग 225 पदाधिकारीगण की नियुक्ति की जा चुकी है।

आप संगठन आगामी सभी चुनाव में भागीदारी करने के लिऐ बूथ स्तर पर मजबूत हो चुका है, जनता ने भाजपा-काँग्रेस को मौका देकर देख लिया है आज जनता प्रदेश की दिशा व दशा को बदलने के लिऐ आप को उत्तराखंड मे मौका देने को वचनबद्ध हो चुकी है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *