मनमोहन सिंह/ टिहरीः टिहरी घनसाली मोटर मार्ग से बड़े हादसे की खबर है। यहां ऋषिकेश से घनसाली की ओर जा रहा इंडियन कंपनी का पैट्रोल टेंकर क्षतिग्रस्त हो गया। जिसका लोगों ने बहुत फायदा उठाया। राहगीरों इस मौके बोतलों में तेल भरकर खूब फायदा उठाया।
बताया जा रहा है कि पडागली के पास गढेरे में दूसरी गाड़ी को साइड देते वक्त पीछे के टायर सड़क से बाहर चले गए। जिससे काफी अधिक मात्रा में तेल क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं। वहीं टैंकर से तेल बर्बाद होते देख राहगीरों ने भी मौके का फायदा उठाकर बोतलों में तेल भरकर खूब फायदा उठाया।
वहीं सूचना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि पुलिस टीम को मौके पर भेज दिया है।ऋषिकेश की ओर से घनसाली आने वाला पेट्रोल का टैंकर पडागली के पास रोड के साइड कच्चे में जाने के कारण टैंकर के टायर सड़क से बाहर हो गए हैं।
चंबा से टैंकर मालिक द्वारा हाइड्रा मंगाया गया है क्योंकि टैंकर लटका हुआ है कभी भी नीचे गिर सकता है आसपास मौजूद भीड़ को हटा दिया गया है । शेष कुशलता है ।