देहरादूनः हरियाणा में भाजपा को विधान सभा के चुनाव में मिली जीत पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया।
राजधानी देहरादून के भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता एकत्रित हुए और हरियाणा के विधान सभा चुनाव में पार्टी की मिली जीत पर जश्न मनायाआतिशबाजी की, एक दूसरे को बधाई दी और उन्हें मिठाई भी खिलाई ।
भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि जनता ने जिस तरह से एक बार फिर से हरियाणा में भाजपा पर भरोसा जताया है इससे साफ है कि भाजपा आम लोगों के हित के लिए काम करती है।
भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं ऐसे में हरियाणा की जनता ने भाजपा पर भरोसा जिताकर यह साबित किया है कि प्रदेश के विकास के लिए भाजपा ही जरूरी है ।