इजराइल ने की इतने लेबनानियों की हत्याएं, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया मृतकों और घायलों का आकंड़ा

Spread the love

अस्पताल पर बमबारी-नागरिकों, सहायता कर्मियों और पत्रकारों को निशाना बना रहा इजराइल

खबरनामा डेस्कः लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश पर ज़ायोनी शासन के हमलों में दो हज़ार से अधिक लेबनानियों की शहादत की सूचना दी है। ज़ायोनी सेना ने इस वर्ष 23 सितम्बर से लेबनान पर हमलों का नया दौर शुरू किया है, जो अभी भी जारी है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में एलान किया है कि लेबनान पर ज़ायोनियों के व्यापक और अंधाधुंध हमलों के बाद से 2 हजार 23 नागरिक शहीद हो चुके हैं जिनमें से 127 बच्चे और 261 महिलाएं हैं। इस दौरान 9,526 लोग घायल भी हुए हैं।

इस समय व्यापक स्तर पर जारी ज़ायोनी हमलों की वजह से दस लाख 200 हजार से अधिक नागरिक विस्थापित हो चुके हैं और उन्हें आश्रय और बुनियादी सुविधाओं की आवश्यकता है जिनमें पीने का पानी, भोजन, कपड़े और स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं शामिल हैं।

हालिया अपराध में, ज़ायोनी शासन के लड़ाकों ने इस शनिवार की सुबह दक्षिणी लेबनान के शहीद सलाह ग़ंदूर अस्पताल पर बमबारी की जिसमें नौ मेडिकल स्टाफ सदस्य घायल हो गए जिनमें से अधिकांश की हालत गंभीर है।

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र संघ में लेबनान के स्थायी प्रतिनिधि ने लेबनान पर हमला करने और संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्तावों का उल्लंघन करने के लिए ज़ायोनी शासन के ख़िलाफ सुरक्षा परिषद और महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से शिकायत की है।

शिकायत में कहा गया है कि: इज़राइल लेबनान की दक्षिणी सीमा पर सैन्य बल, टैंक और बख्तरबंद वाहन तैनात कर रहा है और नागरिकों, सहायता कर्मियों और पत्रकारों को निशाना बना रहा है।

बता दें कि इज़राइल ने लगातार तीसरी रात बैरूत के उपनगरों और लेबनान के दक्षिण में एक अस्पताल परिसर में स्थित एक मस्जिद पर भी बमबारी की।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *