देहरादूनः नवरात्रों के तृतीय नवरात्र में भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के नेतृत्व मे कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने हरिद्वार लोकसभा के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं मां दुर्गा के रूप में उपस्थित सभी कन्याओं का स्वागत अभिनंदन किया और विधिवत रूप से सांसद के द्वारा सभी कन्याओं का आरती व पुष्प वर्षा के साथ पूजन प्रारंभ किया गया।
महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने बताया कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि नवरात्रि के समय मुझे यह कन्या पूजन का सौभाग्य प्राप्त होता है सत्य युग में पापियों के नाश करने के लिए मां दुर्गा का जन्म हुआ और मां दुर्गा ने समाज को संतुलन बनाते हुए कई असुरों का नाश कर सत्य की स्थापना करी।
हमें अपने मन की बुराई को खत्म कर सत्य के रास्ते पर चलकर समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है।
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी सभी कन्याओं का विधिवत पूजन कर मां दुर्गा को याद करते हुए कहा कि हमारे सनातन धर्म में मां दुर्गा का एक अहम स्थान है क्योंकि मां एक भारत मां और एक जन्म देने वाली मां दोनों ही समाज को एक नई दिशा देने का काम करती हैं इसके लिए हमें उनका समय-समय पर पूजन के माध्यम से आराधना करना चाहिए।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य नारी शक्ति की पूजा करना और समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान और श्रद्धा का भाव जगाना है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस कार्यक्रम में भाग लेकर इसे सफल बनाएं। कार्यक्रम में दर्जाधारी मंत्री डॉ देवेंद्र भसीन महानगर मंत्री संदीप मुखर्जी विपिन खंडूरी निवर्तमान पार्षद सतीश कस्यप प्रदीप कुमार अक्षत जैन आशीष शर्मा राजेश बडोनी यासमीन आलम अनिल गुप्ता मंडल अध्यक्ष जगदीश बद्री आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।