“पहचान हमारी हिजबुल्लाह”, “तुम कितने हिजबुल्लाह मारोगे-‘हर घर से हिजबुल्लाह निकलेगा” के लगाए नारे
खबरनामा/ श्रीनगर। लेबनान में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की शहादत के बाद जम्मू-कश्मीर में भारी विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला है। इजराइल के हमलों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर के लोग सड़कों पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही लेबनान को अपना पूरा समर्थन देने की अपील कर रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर में हसनाबाद, रैनावारी, सैदाकदल, मीर बेहरी और आशाबाग इलाकों में बड़ी संख्या में लोग काले झंडे लेकर सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हिजबुल्लाह चीफ की तस्वीर हाथ में लेकर जोरदार नारेबाजी की। इस प्रदर्शन में बच्चे भी शामिल थे। प्रदर्शनकारियों ने इजराइल विरोधी और अमेरिका विरोधी नारे लगाए और लेबनान के शीर्ष नेता की हत्या की निंदा की। इस दौरान तुमने एक हिजबुल्लाह चीफ को मारा है, अब हर घर से हिजबुल्लाह निकलेगा, हिजबुल्लाह जिंदाबाद…, अमेरिका मुरदाबाद-इजराइल मुरदाबाद के नारे लगे।
इस दौरान प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम लेबनान को भरोसा देना चाहते कि वो बिल्कुल भी फिक्र ना करें, क्योंकि हम उनके साथ हैं। शिया समुदाय उनके साथ है। हम उनका साथ कभी नहीं छोड़ेंगे। आपको पता नहीं कि आपने किसको शहीद किया है। आपने एक हिजबुल्लाह को मारा है, अब हर घर से हिजबुल्लाह निकलेगा। हिजबुल्लाह जिंदाबाद…।
बता दें कि इजरायली सेना ने बताया कि उसने हिजबुल्ला चीफ को मार गिराने के लिए खास ऑपरेशन न्यू ऑर्डर चलाया था। इसके तहत उसने खूफिया ऑपरेशन चलाते हुए सटीक निशाने में हिजबुल्ला मुख्यालय पर गाइडेड मिसाइल दागी। जिसमें कई लोग शहीद हो गए।
वहीं प्रदर्शन के बीच कश्मीर की साइबर पुलिस एक्टिव हो गई है। पुलिस ने किसी भी तरह की भड़काऊ या उत्तेजक पोस्ट करने या साझा करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। शांति भंग करने के उद्देश्य से सांप्रदायिक, भड़काऊ या उत्तेजक सामग्री पोस्ट करने या साझा करने वाले किसी भी व्यक्ति को कानून की संबंधित धाराओं के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। कश्मीर की एकता और शांति बनाए रखने के लिए मिलकर काम करें।