मनमोहन सिंह/टिहरीः अपनी बड़ी पहचान बताकर खुद मौज लेने वालो से शायद आपका सामना हुआ होगा। अगर नहीं हुआ तो हम आपको बता दें कि उत्तराखंड के टिहरी जिले में पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को पकड़ा है जो खुद को सीधा सीएम का रिश्तेदार बताकर मौज उठा रहा था।
उपजिलाधिकारी नई टिहरी द्वारा थाना चंबा पर सूचना दी गई कि एक व्यक्ति जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। खुद को मुख्यमंत्री का रिश्तेदार बता रहा है और टिहरी झील के प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने की अनुमति मांग रहा है।
इस सूचना पर थाना चंबा पुलिस ने इस व्यक्ति से पूछताछ की तो यह व्यक्ति फ्रॉड निकला,ये खुद का नाम शक्ति सिंह धामी बता रहा था। यह व्यक्ति झूठ बोलकर प्रतिबंधित टिहरी झील क्षेत्र में घूमना चाहता था। पुलिस द्वारा इस व्यक्ति के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है।
आरोपी की पहचान शक्तिपाल सिंह पुत्र अंग्रेज बहादुर उम्र 30 वर्ष, नि ग्राम कुदर, जिला गोंडा, उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है।