सावधानः पैरासिटामोल सहित डायबिटीज-बीपी की 53 दवाएं टेस्ट में फेल, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे इनका सेवन

Spread the love

धड़ल्ले से बिक रही फेक मेडिसिन, नकली दवाओं की ऐसे करें जांच, वरना हो सकता है नुकसान

दिल्लीः पैरासिटामोल सहित कई दवाईयां ऐसी है जो हर कोई इस्तेमाल करता है। हर घर में डायबिटीज, हाई बीपी, एसिडिटी, एलर्जी और बुखार ये ऐसी समस्याएं हैं जिसका एक न एक मरीज शायद है. इन बीमारियों के इलाज के लिए लोग दवाएं खाते हैं. इनमें कुछ मेडिसिन तो ऐसी हैं कि जो जीवन का हिस्सा ही बन गई है, लेकिन क्या हो जब इनको बनाने वाली कुछ कंपनियों की दवाएं लैब टेस्ट में फेल हो जाएं. जी हां, भारत की ड्रग रेगुलेटरी अथॉरिटी CDSCO ने क्वालिटी टेस्ट में इन बीमारियों के ट्रीटमेंट में यूज होने वाली कुछ दवाओं को फेल कर दिया है. मेडिसिन को मानकों के हिसाब से नहीं बनाया गया है और ये सेहत को नुकसान पहुंचा सकती हैं.

CDSCO ने लैब टेस्ट में कुल 53 दवाओं को फेल किया है. इन 53 में जिन दवा का सबसे ज्यादा यूज किया जाता है उनमें एलर्जी, डायबिटीज, बुखार, हाई बीपी और एसिडिटी की मेडिसिन हैं. लैब टेस्ट में दवाओं के फेल होने के बाद लोगों में एक डर सा बन गया है. उनको लग रहा है कि इन बीमारियों की दवाएं तो हम भी खाते हैं तो क्या जो दवाएं खा रहे थे वह खराब हैं? आइए इसका जवाब जानते हैं और ये भी जानते हैं की किन दवाओं को फेल किया गया है और वह किस कंपनी की हैं.

लैब टेस्ट में बुखार की दवा पैरासिटामोल 500 एमजी फेल

लैब टेस्ट में बुखार की दवा पैरासिटामोल 500 एमजी को फेल किया गया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अब आप पैरासिटामोल खाना छोड़े दे. CDSCO ने क्लालिटी टेस्ट में कर्नाटक एंटीबायोटिक्स और फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड में बनी पैरासिटामोल को फेल किया है. इसके अलावा अन्य कंपनियों की पैरासिटामोल आप आराम से खा सकते हैं. पैरासिटामोल का यूज बुखार को कम करने के लिए किया जाता है. पैरासिटामोल एक सॉल्ट है जिसको कई कंपनियां अपने- अपने ब्रांड के नाम से बनाती हैं और बाजार में बेचती है. अगर आपको बुखार है तो पेरासिटामोल ले सकते हैं. बस कंपनी का ध्यान रखना है.

हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने वाली मेडिसिन भी फेल

लैब टेस्ट में फेल हुई दवाओं में हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने वाली मेडिसिन टेल्मिसर्टन और टाइप-2 डायबिटीज की दवा ग्लिमेपिराइड शामिल है. हालांकि इस नाम की सभी दवा फेल नहीं है. जिन दो कंपनियों की इन मेडिसन को फेल किया गया है उनका नाम मैसर्स, मैस्कॉट हेल्थ सीरीज़ प्रा. लिमिटेड की ग्लिमेपिराइड और स्विस गार्नियर लाइफ कंपनी की टेल्मिसर्टन है. आपको ध्यान रखना है कि फिलहाल इन दो कंपनी की डायबिटीज और हाई बीपी वाली ग्लिमेपिराइड और टेल्मिसर्टन को नहीं खाना है. इनके स्थान पर किसी दूसरे ब्रांड की ये दवाएं आप आराम से खा सकते हैं. इससे कोई नुकसान नहीं है. अगर आप किसी भी दूसरी कंपनी की ग्लिमेपिराइड और टेल्मिसर्टन खा रहे हैं तो घबराएं नहीं और अपनी दवाएं लेते रहें.

एसिडिटी दी दवा पैन-डी

एंटी एसिड पैन-डी दवा भी लैब टेस्ट में फेल है. इस दवा का यूज बहुत से लोग करते हैं. यह दवा ओवर द काउंटर आसानी से मिल जाती है और गैस की समस्या से निजात पाने के लिए इसको खाया जाता है, हालांकि सभी दवा फेल नहीं है. केवल अल्केम हेल्थ साइंस कंपनी की पैन-डी दवा फेल हुई है. इस कंपनी की पैन डी को आपको खाने से बचना है और इसके स्थान पर दूसरी कंपनी की दवा लेनी है. आप एसिडिटी की समस्या में इनको खा सकते हैं.

एलर्जी की दवा montair lc

बच्चों को एलर्जी ( नाक से संबंधित) से बचाने के लिए लोग montair lc दवा का यूज करते हैं. युवा और बुजुर्ग भी इस दवा को खा लेते हैं. इसको खाने से नाक बहना है बार-बार छींक आने की समस्या से निजात मिलती है. लेकिन इस दवा को लैब टेस्ट में फेल किया गया है. लेकिन चिंता वाली बात नहीं है. . Pure & Cure Healthcare Pvt. Ltd. की montair lc टेस्ट में फेल हुई है. इसके अलावा आप दूसरी कंपनी की इस दवा को खा सकते हैं. इससे कोई परेशानी नहीं है.

सभी दवाएं खराब नहीं

मेडिसिन के डॉ. अजय कुमार बताते हैं कि दवा फेल जरूर हुई हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की आप डायबिटीज, हाई बीपी, एसिडिटी, एलर्जी और बुखार की दवाओं को खाना छोड़ दें. बस ये ध्यान रखना है कि जिन कंपनियों का नाम बताया गया है उनकी इन दवाओं का नहीं लेना है. दूसरी कंपनी की मेडिसिन आप खा सकते हैं.

दवाएं खरीदते समय इन बातों का रखे ध्यान

  • केवल लाइसेंस वाले फार्मेसियों से दवाएं खरीदें और बिल मांगें। खुले बाजार से दवाएं न खरीदें।
  • फार्मासिस्ट से पूछें कि क्या दवा में वो सभी इंग्रेडिएंट्स हैं, जो दवा आप इस्तेमाल कर रहे हैं। यदि संभव हो तो अपनी दवा अपने साथ फार्मेसी में लाएं।
  • सुनिश्चित करें कि दवा अपनी मूल पैकेजिंग में है।
  • पैकेजिंग को ध्यान से देखें। खराब गुणवत्ता का प्रिंटिंग या पैकेजिंग नकली उत्पाद का संकेत हो सकता है।
  • यदि आप ऑनलाइन दवाएं खरीदते हैं, तो सुरक्षित रूप से खरीदने के तरीके जानने के लिए इंटरनेट पर दवा खरीदने के लिए बताए टिप्स फॉलो करें।
  • दवाएं खरीदने के बाद अपने उन्हें अपने डॉक्टर को जरूर दिखाएं।

नोट- यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *