मनमोहन सिंह /टिहरी: टिहरी जनपद के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में इस साल आपदा रुकने का नाम नहीं ले रही, विगत 25 जुलाई से शुरू हुई आपदा घनसाली के तमाम क्षेत्रों को भारी तबाही से तहस नहस कर चुकी हैं वहीं देर रात्रि से हो रही जोरदार बारिश ने फिर घावों पर जख्म देने का काम कर दिया।
बुधवार रात से हो रही बारिश से बूढ़ाकेदार के धर्मगंगा ने फिर रौद्र रूप दिखाकर क्षेत्र में चल रहे घाटिया पुनर्निर्माण कार्यों की पोल खोल दी है। बता दें कि बूढ़ाकेदार में P.M.G.S.Y विभाग से हो रहे पुनर्निर्माण कार्य के अंतर्गत बनी 15-20 मीटर रोड़ बह जाने के कारण बूढ़ाकेदार मार्केट को पुनः खतरा उत्पन्न हो गया है जबकि निर्माण कार्य में लगी पौकलैंड मशीन भी नदी में बहकर क्षतिग्रस्त हो गई है।
वही P.M.G.S.Y विभाग घटिया निर्माण एवं कछुआ गति से हो रहे निर्माण कार्य को दो माह बीत जाने के बावजूद अभी तक बूढ़ाकेदार में 500 मी रोड को नहीं खोल पायी है। जिसे कोटी, अगुडा, पिंसवाड, कोटी, बिशन, तितरूणा, तोली, जखाणा, गेंवाली गांव के ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को आवा-जाही करने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।