देहरादून। समाजवादी पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी का समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश कार्यालय परेड ग्राउंड पधारने पर सपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी को उत्तराखंड मे मजबूत करने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जनता से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाना चाहिए।
देश व प्रदेश की जनता भाजपा के जुमलों से परेशान है और भाजपा का विकल्प तलास कर रही है। देश में बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है। पढ़े लिखे बेरोजगारों की फौज खड़ी हो रही है। मंहगाई अपनी चरम सीमा पर है अर्थात भाजपा की सरकारें हर मोर्चे पर फेल हो गयी है। भाजपा जनता का ध्यान भटकाने के लिए देश मे नफरत का माहौल पैदा कर देश एकता व अखण्डता को नुकसान पहुंचा रही है।
बैठक में व स्वागत करने वालो मे मुख्य रूप से समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव एव जिला प्रभारी समाजवादी पार्टी देहरादून गुलफाम अली, युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अमित यादव, महिला सभा की प्रमुख महासचिव रूही अंजुम , प्रदेश कोषाध्यक्ष एस के राय, जिला अध्यक्ष सगीर मिर्जा, जिला प्रमुख महासचिव आरिफ वारसी, राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल यादव, प्रदेश महासचिव अतुल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा बोरा, जिला प्रवक्ता जाफर अब्बास, राजेश रावत, महिल सभा की जिला अध्यक्ष तारा राजपूत, विजय लक्ष्मी, सुमन, रमाशंकर यादव आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के बाद समाजवादी पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव डाक्टर राकेश पाठक के आवास इंजिनियर्स एन्क्लेव जीएमएस रोड पर जाकर राकेश पाठक के पिता केशव राम पाठक के निधन पर दुख व्यक्त किया और उनकी फोटो पर माला अर्पण कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी और समाजवादी पार्टी की ओर से श्रध्दांजलि दी और दुख व्यक्त किया।
समाजवादी पार्टी की ओर से डाक्टर राकेश पाठक के पिता केशव राम पाठक को श्रध्दांजलि देने वालो मे मुख्य रूप से समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव एव जिला प्रभारी समाजवादी पार्टी देहरादून गुलफाम अली, महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री आभा बडथवाल, महिला सभा की राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रुही अंजुम, जिला प्रमुख महासचिव आरिफ वारसी, प्रदेश महासचिव अतुल शर्मा, लोहिया वाहनी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनुराग कुकरैती, राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल यादव, प्रदेश कोषाध्यक्ष एस के राय, सजय मल, अमित यादव, राज किशोर यादव राजेश रावत आदि मौजूद थे।