निकाय चुनाव के लिए काम कर रही AAP, प्रदेश अध्यक्ष ने इन जिलों में की बैठक

Spread the love

खबरनामा/देहरादूनः आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एस एस कलेर ने गढ़वाल मंडल के टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग ,चमोली जिलों का तीन दिवसीय दौरा किया। पार्टी संगठन विस्तार, पहाड़ की मूलभूत समस्याओं और आगामी नगर निकाय चुनावों को लेकर कलेर , कीर्तिनगर, श्रीनगर, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले के कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों में शामिल हुए।

मीडिया को बताते हुए कलेर ने कहा कि पिछले दो विधानसभा चुनावों में भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी ने उत्तराखंड पहुंच कर यहां के बेरोजगार युवाओं और आम जनता के लिए बड़ी बड़ी घोषणाएं की थी जो धरातल पर नदारद नजर आती है।
उत्तराखंड में ऑल वेदर रोड के नाम पर केंद्र सरकार ने 12 हजार करोड़ रुपए खर्च किए लेकिन पहली बरसात में ही ऑल वेदर रोड टिक नही पाई और चारधाम यात्रा कई बार बाधित हुई।
सड़क और रेलवे परियोजनाओं में प्रभावितों की सुनवाई नहीं हो रही है। अनियंत्रित निर्माण कार्यों ओर खनन से यहां के पहाड़ खोखले कर दिए गए है जो भविष्य में बड़ी आपदा को संकेत दे रही हैं।
नरकोटा रुद्रप्रयाग में 70 करोड़ की लागत से बन रहा सिग्नेचर हाइवे पुल दो सालों में दो बार टूट के गिर गया और धामी सरकार के भ्रष्टचार की पोल खुल के सामने आ गई। कहा कि पहाड़ों में बढ़ते हुए पलायन को रोकने में भाजपा और कांग्रेस दोनों फेल साबित हुई है। पौड़ी में स्थापित पलायन आयोग के अधिकारी खुद देहरादून पलायन किए हुए हैं। कहा कि आज तक अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच शुरू नही हुई है और नाही वीआईपी का नाम उजागर किया गया है।।

कलेर ने कहा कि पहाड़ में अलकनंदा, भागीरथी, मंदाकिनी, पिंडर आदि दर्जनों नदियों के होने के बावजूद यहां की जनता को पानी के भारी भरकम बिल भेजे जाते हैं। महंगाई और विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार से पहाड़ की जनता त्रस्त है। कहा कि आम आदमी पार्टी जिन जिन नगर निकाय के क्षेत्रों में अध्यक्ष का चुनाव जीत कर आएगी वहां वहां फ्री पानी का अधिकार नगर की जनता को जरूर देगी जैसे दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार कर रही है।
तीन जिलों में आयोजित कार्यकर्ता संवाद के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री गणेश भट्ट ने कहा कि कीर्तिनगर, श्रीनगर, पौड़ी और रुद्रप्रयाग नगर पालिकाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार पर जल्द जांच करवाने की मांग की जाएगी। कहा कि देवप्रयाग का मुख्य राजकीय अस्पताल और पौड़ी का जिला अस्पताल पीपीपी मोड में देने से आम आदमी को इलाज करवाने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस व्यवस्था को बदलने की जरूरत है।
भट्ट ने कहा कि श्रीनगर श्रीकोट में स्थित राजकीय बेस अस्पताल पर चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के हजारों लोग इलाज के लिए रोज आते हैं लेकिन यहां इलाज और डॉक्टर के अभाव में उन्हें देहरादून जैसे शहरों के महंगे प्राइवेट अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ते हैं।
कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने के 23 सालों बाद भी यहां के बेरोजगार युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं के हाथ खाली हैं। कलेर ने अपने दौरे के दौरान पहाड़ की जनता से आने वाले नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी को बिजली पानी, शिक्षा, स्वास्थय और रोजगार के मुद्दे पर अपना समर्थन देने की अपील की।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *