रुड़की। हज़रत साबिर पाक के 756 वां सालाना उर्स में भाग लेने के लिए पाकिस्तान से 81 ज़ायरीनो का जत्था रविवार की सुबह रुड़की पहुँचेगा। इसके बाद प्रशासन व पुलिस की कड़ी सुरक्षा में पिरान कलियर पहुचाया जाएगा।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष कुमार मिश्रा व सीओ नरेंद्र पन्त ने बताया की पाकिस्तानी ज़ायरीन के लिए सुरक्षा व यातायात की व्यवस्था पुलिस व प्रशासन ने कर लिए है।सभी को सुरक्षा के बीच पिरान कलियर ले जाया जाएगा।वक़्फ़ बोर्ड सीईओ सयैद सिराज उस्मान ने बताया की पाकिस्तानी ज़ायरीन के लंगर, निवास,व अन्य इंतज़ाम कर लिए गए है।
शायर अफ़ज़ल मंगलोरी ने बताया कि भारत सरकार के इस्लामाबाद स्थित दूतावास से इस बार केवल 81 पाकिस्तानी जायरीन (श्रद्धालुओं) को उर्स के लिए वीसा दिया गया है।जिसमे पाकिस्तान धर्मस्य विभाग के एक अधिकारी हाफिजुल्लाह भी शामिल है।जायरीनो के लाइज़न ऑफिसर के रूप में पिरान कलियर साथ आ रहे हैं। इस बार पाकिस्तानी जत्थे के ग्रुप लीडर सयैद फहद इफ़्तेख़ार को बनाया गया है। डिप्टी लीडर मोहम्मद खालिद होंगे।
दिल्ली पाक दूतावास से दो अधिकारी भारतीय बोर्डर से इस जत्थे के साथ लाइज़न ऑफिसर के रूप में पिरान कलियर उर्स से वापसी तक उनके साथ रहेंगे।
उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति की ओर से रुड़की रेलवे स्टेशन पर अध्यक्ष ईश्वर लाल शास्त्री और दरगाह के सज्जादा नशीन शाह अली एज़ाज़ साबरी के प्रतिनिधि,रेलवे की सदस्य पूजा नन्दा, रियाज़ कुरेशी ,इमरान देशभक्त,रश्मि चौधरी, विकास वशिष्ठ ,सलमानी फरीदी, सुभाष नम्बरदार ,सयैद नफिसुल हसन अहमद कादरी , आदि अगवानी के लिए मौजूद रहेंगे।