रुड़की। आजाद समाज पार्टी के संस्थापक एवं नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद “रावण”ने सोहलपुर गाड़ा पहुंचकर माधोपुर तलाब में डूबकर मरने वाले युवक वसीम के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कांग्रेस नेताओं एवं विधायकों पर मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया और मामले में उच्च स्तरीय जांच के साथ दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। रावण ने कहा कि 5 अक्टूबर को हरिद्वार जिला मुख्यालय पर निश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।
बीती 25 अगस्त को सोहलपुर गाड़ा निवासी वसीम की माधोपुर स्थित तालाब में डूबने से मौत हो गई थी परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया था। वही पुलिस के अनुसार युवक गौकशी का आरोपी था और पुलिस से बचने के लिए तलाब में कूद गया जहां उसकी डूबने से मौत हो गई। मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक धरना प्रदर्शन कर चुके है। इसके साथ ही भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने भी विरोध जुलूस निकालकर मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी और पुलिस पर वसीम की हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों को सजा देने की मांग की थी। वही अब मामले में नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी के संयोजक चंद्रशेखर आजाद “रावण” मृतक वसीम के घर पहुंचे और उन्होंने उसके परिजनों से वार्ता की और मामले में उनके साथ का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस ने जानबूझकर वसीम की हत्या की है उन्होंने कहा कि इंसाफ की लड़ाई के लिए वह पूरी तरह से वसीम के परिजनों के साथ है उन्होंने कहा या तो सरकार मामले में उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को सजा दिलवाए अन्यथा आंदोलन के लिए तैयार रहे। रावण ने कांग्रेस नेताओं और विधायकों पर मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस मामले में पांच अक्टूबर को एसएसपी कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू होगा और यह आंदोलन इतने उच्च स्तर का होगा कि हरिद्वार ही नही पूरे देश में इसकी गूंज सुनाई देगी। खानपुर विधायक उमेश कुमार ने भी इस आंदोलन में उनका साथ देने की बात कही। उमेश ने कहा कि सच सामने आना चाहिए