खबरनामा/ रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के लिए सरहद से बुरी खबर आई है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के तंगधार क्षेत्र में 2 गढ़वाल राइफल में तैनात अगस्तमुनी, रुद्रप्रयाग के निवासी प्रमोद डबराल शहीद हो गए हैं। उनकी शहादत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मच गया है वहीं समूचे प्रदेश में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
बता दें कि वह जम्मू-कश्मीर में पीएम मोदी की शनिवार को होने वाली रैली से पहले सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए। उनकी शहादत की खबर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहीद प्रमोद डबराल को श्रद्धांजलि दी है। सीएम धामी ने कहा कि माँ भारती की सेवा करते हुए प्रमोद द्वारा दिया गया सर्वोच्च बलिदान हम सभी को राष्ट्र रक्षा हेतु सदैव प्रेरित करता रहेगा।