रायवाला। प्रतीतनगर के होशियारी मंदिर में श्री कृष्ण लीला कमेटी द्वारा श्री कृष्ण लीला का मंचन किया जा रहा है। दूसरे दिन की लीला में श्री हरि विष्णु अवतरण”कृष्ण जन्म, नंद वासुदेव भेंट और कृष्ण जन्मोत्सव का मंचन हुआ।
दूसरे दिन की लीला में दिखाया गया कि किस तरह से कृष्ण जन्म की सूचना मिलने के बाद कंस भयभीत हो जाता है और वह देवकी और वासुदेव को कारागार से मुक्त कर देता है। इसके बाद श्री कृष्ण को करने के लिए वह सभा का आयोजन करता है।
इस दौरान कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। श्री कृष्ण लीला कमेटी द्वारा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, पूर्व सैनिक संगठन गोरखाली सुधार सभा व महिला मंगल दल के पदाधिकारी को सम्मानित किया गया।
इस दौरान कमेटी की अध्यक्ष देवकी सुवेदी, अनीता जुगलान,कमलेश भंडारी, बीना बंगवाल,लीला शर्मा, उमा जोशी, माया डबराल, बबीता रावत, मंजू, ऋषि राम शर्मा और विपिन कुकरेती आदि रहे।