युवा जागरण कमेटी लालकुआं करेगी श्री गणेश महोत्सव का भव्य आयोजन, तैयारियां तेज

Spread the love

लालकुआँ। यहां युवा जागरण कमेटी लालकुआं के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष भाँति इस वर्ष भी लालकुआं नगर के अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर एक में श्री गणेश महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। कमेटी द्वारा इस चार दिवसीय श्री गणेश महोत्सव की तैयारियां जोरों पर जारी हैं। महोत्सव के मुख्य कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर कमेटी के पदाधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी दी गई हैं। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर विशेष साफ सफाई अभियान जोरों पर है।

बताते चलें कि 14 से 17 सितंबर तक युवा जागरण कमेटी लालकुआं के तत्वावधान में आयोजित होने वाले श्री गणेश महोत्सव की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। श्री गणेश महोत्सव कार्यक्रम को लेकर शहर के लोगों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। युवा जागरण कमेटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि 14 सितम्बर से शुरू होने वाले चार दिवसीय श्री गणेश महोत्सव की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं। 14 सितम्बर शनिवार को बैड बाजों एवं पूजन अर्चना के साथ मूर्ति एवं कलश स्थापना की जाएगी। शाम 7 बजे क्षेत्र के मशहूर गायक कलाकार कमल चौहान द्वारा सुंदरकांड का गुणगान किया जाएगा। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राज्य के पूर्व केबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल कार्यक्रम में शामिल होकर इस भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

वहीं 15 सितम्बर दिन रविवार को शाम 8 बजे से हाड़ी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कुमाऊँ के लिटिल स्टार अफान फरीद कार्यक्रम में शामिल होकर अपने डांस से लोगों का दिल जीतेंगे। साथ ही स्थानीय डांस एकडमी के कलाकारों द्वारा भी सुंदर-सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। इस दौरान केशव मलखंम्भ एवं योग केंद्र बिन्दुखत्ता भी आकर्षण का विशेष केंद्र रहेगा। इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक नवीन दुम्का के साथ ही भाजपा अनुसुचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समीर आर्य भी मौजूद रहेंगे।
वहीं 16 सितम्बर दिन सोमवार को शाम 8 बजे माँ काली जूना जागरण कमेटी द्वारा अर्द्धरात्रि जागरण एवं झांकियां प्रस्तुत की जायेंगी।इस कार्यक्रम में अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, दर्जा राज्यमंत्री दिनेश आर्या, रूद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल मौजूद रहेंगे। जबकि 17 सितम्बर दिन मंगलवार को सुबह 10 बजे पूजा अर्चना के साथ ही हवन किया जाएगा। तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें विभिन्न देवी देवताओं की झाकियां निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा सम्पूर्ण नगर से होते हुए काठगोदाम के लिए प्रस्थान करेगी। जहां मूर्ति को विधिविधान के साथ विसर्जित किया जाएगा।

वहीं युवा जागरण कमेटी ने समस्त क्षेत्रवासियों से श्री गणेश महोत्सव में अयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवा जागरण कमेटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार, संरक्षक विनोद अग्रवाल, महामंत्री नवीन मेर, गोविन्द राणा, अमित कुमार शंकर, दीवान सिंह बिष्ट, गौरव गुप्ता, जफर अंसारी, दानू बिष्ट, अशु अग्रवाल, सुनिल वर्मा, रोहन कुमार, प्रवेश गुप्ता, अंकित बर्मा, अनिल कुमार, अरविंद कुमार, ममता चौहान, रवि ठाकुर, हीरा बिष्ट, अर्जुन गोस्वामी, प्रकाश कुमार, विनय रजवार, जीतू नेहरा सहित समस्त कार्यकर्ता और पदाधिकारी समर्पित भाव से लगे हुए हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *