पुलिस की नाक के नीचे चोरों का बड़ा कारनामा, घंटाघर में लाइट बंद-घड़ियां मौन
देहरादून: राजधानी की धड़कन कहे जाने वाला घंटाघर व देहरादून के सौंदर्य व अपने आप मे 6 स्विस घड़ियों के चलते अनोखी पहचान रखने वाले घंटाघर को भी चोरों ने छोड़ा नहीं है। शहर के बीचों बीच स्थित घंटाघर में पुलिस की नाक के नीचे चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बता दें की चोरों मे सेंधमारी करते घंटाघर को रोशन करने वाली लाइट, फव्वारों के लिए लगाए गए कीमती नोजल, केबल समेत कई कीमती सामान चोरी कर लिया गया है।
हमेशा ही लोगो की चहल कदमी से गुलज़ार व 247 पुलिस की तैनाती के चलते सुरक्षा के बीच रहने वाले घंटाघर में बीते कुछ दिनों से घड़ियों ने समय दिखाना बंद कर दिया। जिसकी सूचना लोगों द्वारा नगर आयुक्त गौरव कुमार को दी गयी तो उनके द्वारा अपने अधिकारियों को तुरंत घंटाघर जाकर निरीक्षण करने को कहा।
अधिकारी व कर्मी जब मौके पर पहुँचे तो पता चला कि चोरों द्वारा फवारे के लिए लगाई गई कीमती नोजल व घंटाघर को रोशन करने वाली लाईटों, केबल सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर चुके है। यह तीसरी बार है जब घण्टाघर में चोरी हुई है। नगर निगम द्वारा कोतवाली नगर में चोरी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
घंटाघर जैसे शहर के मुख्य क्षेत्र जहां 247 पुलिस की तैनाती रहती है व जिसकी चंद कदम की दूरी पर धारा चौकी है ऐसे में उक्त घंटाघर में पुलिस की नाक के नीचे से चोरों द्वारा इतनी बड़ी चोरी करना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्थाओ पर सवाल खड़े करता है। राजधानी में चोरों के इरादे इतने बुलंद हो चुके है कि पुलिस के सामने से राजधानी की ऐतिहासिक इमारत से इतनी बड़ी चोरी सम्भव कर ली।
घण्टाघर में हुई इस चोरी के बाद घंटाघर के सौंदर्यीकरण के लिए घंटाघर के आसपास लगी लाइट भी बंद हो गयी है व शहर को दिन के हर पहर की खबर देने वाली घड़ियां भी मौन हो गयी है। यह तीसरी बार है जब चोरों ने घंटाघर पर हाथ साफ किया है।