Lok Sabha Election 2024: प्रदेश में लोकसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए अर्द्धसैनिक बल की 65 कंपनी और तीन राज्यों के 14000 होमगार्ड मिले हैं। जिसमें अर्द्धसैनिक बल की कुछ कंपनियां उत्तराखंड पहुंच चुकी हैं, जबकि कुछ चुनाव से एक या दो दिन पहले पहुंच जाएंगी। वहीं, जल्द उत्तर प्रदेश, हिमाचल व दिल्ली से 14000 होमगार्ड आएंगे, जबकि इस बार अभी तक राजस्थान से होमगार्ड देने की अनुमति नहीं मिल पाई है।
उत्तराखंड में 19 अप्रैल को पहले चरण में चुनाव होने हैं। प्रदेश में इस बार 1365 संवेदनशील, जबकि 809 अति संवेदनशील बूथ हैं। जिन पर सुरक्षा की दृष्टि से अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की जानी है। ऐसे में पुलिस विभाग की ओर से 125 कंपनियां अर्द्धसैनिक बल व 25000 होमगार्ड के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा गया था। लेकिन अब तक अर्द्धसैनिक बलों की 65 कंपनियां ही मिल पाई हैं।
इसके अलावा उत्तराखंड पुलिस के 25 हजार पुलिस अधिकारी व कर्मचारी, छह हजार होमगार्ड स्वयंसेवक, पीआरडी जवान भी चुनाव ड्यूटी पर रहेंगे। प्रवक्ता पुलिस मुख्यालय व पुलिस महानिरीक्षक पुलिस आधुनिकीकरण नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि बाहरी राज्यों से अर्धसैनिक बल व होमगार्ड स्वयंसेवक मिल चुके हैं। बाकी रहते अर्द्धसैनिक बल व होमगार्ड स्वयंसेवकों भेजने के लिए भी पत्र लिखा गया है।