देहरादूनः पलटन बाजार में युवती से अभ्रदता के मामले के बाद अब एसएसपी धरातल पर उतर काम कर रहे है। पुलिस कप्तान अजय सिंह अपनी टीम के साथ महिलाओं की सुरक्षा को बूथ बनाने, महिला पुलिस कर्मियों की गश्ती करवाने व बाज़ार में सत्यापन अभियान चलाने की मांग के बीच स्वयं पलटन बाज़ार क्षेत्र मे सत्यापन अभियान की करते दिखे।
एसएसपी अजय सिंह द्वारा मंगलवार यानि आज पलटन बाजार क्षेत्र में इस दौरान पैदल भ्रमण कर दुकानदारो से वार्ता की गई। इस दौरान उन्होंने राह चलती महिलाओं व अन्य पैदल लोगो से वार्ता कर उनकी बाज़ार भ्रमण के दौरान होने वाली दिक्कतों का जायज़ा लिया। सत्यापन अभियान में बाहरी राज्यो से आकर फड़, ठेली, दुकानों के बाहर रिंग व दुकानों में काम करने वाले लोगो का सत्यापन किया जा रहा है। अभियान के दौरान पुलिस द्वारा अब तक 50 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पुलिस लाईन लाया गया है, जहां उनका सत्यापन किया जा रहा है।
बता दें कि बीती शनिवार को देहरादून में एक कॉलेज के छात्रावास में रहने वाली एक युवती से पलटन बाजार में एक जूते चप्पल की दुकान में काम करने वाले युवक द्वारा जूते चप्पल दिखाने की आड़ में की गई छेड़खानी व अभद्रता के मामले के बाद से बाज़ार में तनाव का माहौल बना रहा। सोमवार को जहां व्यापारियों ने दुकाने बंद रखी तो वहीं एसएसपी ने तत्परता से मामले को सुलझा दिया। जिसके बाद मंगलवार सुबह एसएसपी अजय सिंह खुद बाजार में चैंकिंग करते नजर आए। इस दौरान एसपी सिटी,क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।