देहरादूनः उत्तराखंड की आबोहवा अब खराब होने लगी है। एक के बाद एक माहौल खराब करने के मामले सामने आ रहे है। ताजा मामला देहरादून के प्रसिद्ध पलटन बाजार से आया है। यहां आज तनाव की स्थिति पैदा हो गई। बाजार बंद कर दिया गया है। भारी पुलिस बल मौजूद रहा । यह सब बताया जा रहा है कि एक छात्रा से हुई छेडछाड़ के आरोप में हुआ है। मामले में लव जिहाद आदि से जोड़ा जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक दो दिनों पूर्व सैंडल खरीदने गई एक छात्रा से हुई छेड़छाड़ की घटना के बाद ये सारा घटना क्रम हुआ है। बताया जा रहा है कि पलटन बाजार में जूतों की दुकान में सरकारी विवि की छात्रा से छेड़खानी हो गई। छात्रा दुकान में सैंडल खरीदने गई थी। आरोपी ने छात्रा को सैंडल पहनाते समय अश्लील हरकत की। आरोप है कि लोगों ने जहां युवक को मारपीट कर पुलिस के हवाले किया तो वहीं दुकान मालिक के साथ भी मारपीट की। और आरोपी युवक और दुकान मालिक को पीटकर पुलिस चौकी लेकर गए। दुकान मालिक की पिटाई से सुमदाय विशेष के दुकानदारों में आक्रोश है।
जिसपर आज बड़ी संख्या में एक समुदाय विशेष के लोग अपनी दुकानों की चाबियां लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचे। और अपनी सुरक्षा की मांग की उनका कहना है कि आखिर कोई भी इस तरह दुकान में घुस बेकसूर के साथ मारपीट कैसे कर सकता है। उन्होंने प्रशासन से मामले में कार्रवाई की मांग की और सुरक्षा के मुद्दे को उठाया।
तो वहीं इस बात की जानकारी जब व्यापार मंडल और स्थानीय दुकानदारों को मिली तो वह भड़क गए की दुकान किराए पर लेकर जिला प्रशासन को चाबी सुपुर्द करने का आखिर मकसद क्या है लिहाजा स्थानीय दुकानदारों ने भी अपनी अपनी दुकान बंद कर दी। बाजार में भारी भीड़ जमा है और तनावपूर्ण स्थिति है मौके पर पुलिस और खुफिया एजेंसी पैनी निगाह बनाए हुए है। पुलिस का साफ कहना है कि किसी को माहौल बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।